गाजियाबाद में प्लास्टिक में लिपटा शव मिला, कुत्ते नोंच रहे थे लाश, जांच में जुटी पुलिस
Ghaziabad News: अभी हफ्ता भर भी नहीं हुआ कि लोनी बॉर्डर पर सूटकेस में महिला की लाश मिली थी और अब प्लास्टिक में शव ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं.

UP News: गाजियाबाद के थाना टीला में आज शनिवार (14 जून) की सुबह उस समय सनसनी फ़ैल गयी, जब इन्द्रप्रस्थ कट के पास सड़क पर प्लास्टिक में लिपटा हुआ शव मिला. इस शव को कुत्ते नोंच रहे थे. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. शव पुरुष का है और कई दिन पुराना लग रहा है. पुलिस शिनाख्त की कोशिश कर रही है. माना जा रहा है किसी ने हत्या कर यहां फेंका. अभी हफ्ता भर भी नहीं हुआ कि लोनी बॉर्डर पर सूटकेस में महिला की लाश मिली थी और अब प्लास्टिक में शव ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं.
गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ क्षेत्र के इंद्रप्रस्थ रोड पर एक अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई. प्लास्टिक के बोरे में शव लिपटा था और उसको रस्सी से बांधा गया था. शव को कुत्ते नोच कर खा रहे थे, जब लोगों ने यह हालत देख तो उन्होंने पुलिस को इस बारे में सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि इस तरीके से शव मिलने पर पुलिस की गस्त पर भी सवाल उठे हैं कि आखिर यह शव कब से यहां पड़ा हुआ था और इसके बारे में अब तक किसी ने सुध क्यों नहीं ली. ऐसा लग रहा है कि किसी ने हत्या कर कर शव को यहां डंप किया है, अभी कुछ दिन पहले ही इसके पास ही दिल्ली की एक विवाहित महिला का शव सूटकेस में मिला था. ऐसा लगने लगा है कि यह इलाका अब अज्ञात शवों का डंपिंग ग्राउंड बनता जा रहा है.
थाना टीला मोड़ के थाना अध्यक्ष करतार सिंह ने बताया कि लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है. शव का पंचायतनामा भर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव की शिनाख्त करने के प्रयास किया जा रहे हैं जल्दी घटना का अनावरण किया जाएगा. शव की हालत ऐसी हो गई है कि उसकी पहचान जाना बेहद मुश्किल है साथ ही अगर शरीर पर कोई चोट होंगे तो वह भी नहीं दिख रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















