(Source: ECI | ABP NEWS)
योगी सरकार पर बरसे अजय राय: प्रदेश में पुलिस से ब्राह्मणों को मरवाया जा रहा, गाजीपुर घटना पर आक्रोश
Varanasi News: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मृतक सियाराम उपाध्याय के परिवार से मुलाकात की और शोक संवेदना व्यक्त की.उन्होंने परिवार के एक सदस्य को नौकरी और एक करोड रुपए मुआवजा देने की मांग की है.

9 सितंबर को गाजीपुर में पुलिस लाठी चार्ज के दौरान दिव्यांग भाजपा कार्यकर्ता की मौत के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी बीच अब इस घटना को लेकर सियासत भी शुरू हो चुकी है. शुक्रवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मृतक सियाराम उपाध्याय के परिवार से मुलाकात की और शोक संवेदना व्यक्त की. इसके अलावा उन्होंने परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और एक करोड रुपए मुआवजा देने की मांग की है.
यही नहीं उन्होंने योगी सरकार को ब्राहमणों के खिलाफ बताया और कहा कि उत्तर प्रदेश में ब्राह्मण समाज को टारगेट किया जा रहा है.
वाराणसी पहुंचने के बाद जमकर बरसे अजय राय
परिजनों से मुलाकात करने के बाद वाराणसी पहुंचे अजय राय ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान उत्तर प्रदेश सरकार में ब्राह्मण समाज को टारगेट किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पुलिस की मदद से ब्राह्मणों को मरवाया जा रहा है. ब्राह्मणों को चिन्हित कर एनकाउंटर किया जा रहा है. और यह चिंता का विषय है. इसके अलावा उन्होंने कानपुर में भाजपा विधायक द्वारा कमीशन को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि पूरे भाजपा में कमिशन फिक्स है.
दरअसल गुजरात के लोग भी कमीशन लेकर नीचे के लोगों से काम करवा रहे हैं. विधायक मंत्री खुलेआम कमीशन खोरी करने पर तुले हैं और अगर भारतीय जनता पार्टी के लोग कमीशन खोरी में लिप्त नहीं है, तो विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए.
गाजीपुर मामले को लेकर अजय राय ने दिया परिवार को भरोसा
शुक्रवार को गाजीपुर में मृतक सियाराम उपाध्याय उर्फ जोखन के परिवार से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय मिलने पहुंचे. उन्होंने परिवार को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया और कहा है कि इस लड़ाई में वह उनके साथ हैं. कांग्रेस पार्टी मजबूती से उनके हर आवाज को उठाने में मदद करेगी. इस दौरान उनके साथ भारी संख्या में स्थानीय कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























