उत्तराखंड: पुलिसकर्मियों पर हमले के आरोप में धरे गए चार आरोपी, दो अभी भी फरार
पुलिस ने आरोपियों के पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए हैं. पुलिस को अब दो आरोपियों की तलाश है. गिरफ्त में आए आरोपियों के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी.

हरिद्वार, एबीपी गंगा। रुद्रपुर में दो पुलिसकर्मियों पर हमला करने के आरोप में दो मुख्य आरोपी समेत चार को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए हैं. पुलिस को अब दो आरोपियों की तलाश है. गिरफ्त में आए आरोपियों के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी.
बतादें कि बीती रात रुद्रपुर कोतवाली इलाके में तैनात दो पुलिसकर्मियों पर चाकू से हमला कर दिया गया था. सिपाही आसिफ हुसैन और अर्जुन करतारपुर यूपी सीमा के पास गश्त पर थे. दोनों सिपाहियों ने बाइक सवार दो युवकों की तलाशी ली. तलाशी के दौरान एक युवक की कमर पर पिस्टल लगा हुआ था. युवक से पिस्टल का लाइसेंस मांगने पर दोनों सिपाहियों से अभद्रता करने लगे. यही नहीं, दोनों बदमाशों ने सिपाहियों पर चाकू से हमला भी कर दिया और फरार हो गए. गंभीर रूप से घायल सिपाहियों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया.
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस को सोमवार को सफलता हाथ लगी. पुलिस ने गदरपुर क्षेत्र के गूलरभोज डाम से आरोपियों को अपनी पकड़ में लिया. पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम दिलबाग सिंह और हरदेव सिंह निवासी रामपुर बताया. पुलिस ने इनके पास से एक पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, बाइक और स्कूटी बरामद की है. साथ ही घटना में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद हुआ है. एसएसपी ने बताया आरोपियों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई भी की जाएगी.
पुलिस ने आरोपियों को शरण देने वाले मनदीप उर्फ दीपू, साहब सिंह, जानी भाटिया, अमरदीप के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















