प्रियंका गांधी वायनाड से चुनाव जीतेंगी या नहीं? बृजभूषण शरण सिंह के दावे से हलचल तेज
Brij Bhushan Singh News: चुनाव आयोग के शेड्यूल के मुताबिक, वायनाड लोकसभा सीट पर नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है. उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर है.
UP News: कांग्रेस ने चुनाव आयोग द्वारा उपचुनाव की तारीखों का ऐलान किए जाने के बाद केरल की वायनाड लोकसभा सीट से प्रियंका गांधी को अपना उम्मीदवार घोषित किया. अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वायनाड लोकसभा उपचुनाव से अपनी चुनावी पारी का आगाज करेंगी. वहीं प्रियंका गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने को लेकर पूर्व बीजेपी सांसद बृज भूषण सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है.
पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण ने कहा कि देखिए उन्होंने एक सुरक्षित स्थान का चयन किया है और प्रियंका गांधी बहुत देर कर चुकी हैं. वह जहां से चुनाव लड़ रही हैं वह सांसद बन जाएंगी...लेकिन इससे देश की राजनीति में कोई हलचल पैदा होने वाली नहीं है. क्योंकि हम लोग बहुत दिनों से देख रहे हैं, यूपी में बहुत प्रचार किया गया और अंत में आकर राहुल गांधी चुनाव लड़े प्रियंका गांधी चुनाव नहीं लड़ीं.
#WATCH | On Congress leader Priyanka Gandhi Vadra and Wayanad by-poll in November, former BJP MP Brij Bhushan Sharan Singh says, "If she will be contesting, then it (Wayanad) is a safe constituency for her. There are chances that she may become the MP, but it will have no impact… pic.twitter.com/grPW81DCca
— ANI (@ANI) October 16, 2024
बता दें कि लोकसभा चुनाव के कुछ दिनों बाद, जून में कांग्रेस ने घोषणा की थी कि राहुल गांधी उत्तर प्रदेश में रायबरेली संसदीय क्षेत्र रखेंगे और केरल की वायनाड सीट खाली कर देंगे. जहां से उनकी बहन प्रियंका गांधी चुनावी पारी की शुरुआत करेंगी. निर्वाचित होने पर प्रियंका गांधी पहली बार सांसद बनेंगी तथा यह भी पहली बार होगा कि गांधी परिवार के तीन सदस्य सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका एक साथ संसद में होंगे.
प्रियंका गांधी को अतीत में वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए संभावित चुनौती के रूप में और परिवार के गढ़ रायबरेली में कांग्रेस की दिग्गज नेता सोनिया गांधी के उत्तराधिकारी के रूप में पेश किया गया था. वायनाड संसदीय सीट और 47 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव 13 नवंबर को झारखंड विधानसभा के पहले चरण के मतदान के साथ होगा.
(पीटीआई भाषा इनपुट के साथ)
पेशाब से आटा गूंथ कर रोटियां बनाती थी मेड, मालकिन ने घिनौनी हरकत पर FIR कराई दर्ज