Firozabad News: खाने पर सवाल उठाने वाले सिपाही ने प्रशासन पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- मुझे मेंटल घोषित करना चाहते हैं
UP Police: यूपी के फिरोजाबाद पुलिस लाइन में मेस के खाने पर सवाल उठाने वाले सिपाही मनोज कुमार ने प्रशासन पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि प्रशासन उनको मेंटल घोषित करने की योजना बना रही है.

UP News: यूपी के फिरोजाबाद पुलिस लाइन में मेस के खाने को लेकर उठाए गए सवाल मामले में अब सिपाही मनोज कुमार द्वारा एक नया मोड़ सामने आया है. सिपाही मनोज कुमार सीओ सिटी ऑफिस में बयान देकर अपने घर चला गया. वहीं सिपाही मनोज कुमार ने बताया कि उसका मेडिकल करवाया गया है. उसने प्रशासन पर आरोप लगाया कि उसे मेंटल घोषित करने की तैयारी की जा रही है. सिपाही ने बताया कि उसने केवल खाने को लेकर आवाज उठाई थी. जिसके बाद मेरा सिटी ऑफिस बयान हुआ. जहां मुशी ने मुझे बयान की कॉपी तक नहीं दी.
कोरोना का काल में की है जनता की सेवा
सिपाही मनोज कुमार ने यह भी आरोप लगाया कि हमने कोरोना काल में जनता की हमेशा सेवा की है. अगर हमें अच्छा भोजन ही नहीं मिलेगा तो हम कैसे काम कर पाएंगे. सिपाही ने कहा कि मेरी मुख्यमंत्री से निवेदन है कि हमें उचित और अच्छा भोजन मुहैया कराया जाए. जिससे हम अच्छे से काम कर सकें.
मेडिकल के दौरान आई है चोट
सिपाही मनोज कुमार ने बताया कि "मैंने कल खाने की बुराई की बुराई की थी. जिसके बाद मेडिकल में यह लोग मुझे आगरा ले जाकर मेंटल घोषित कराने की योजना बना रहे हैं. मेडिकल के दौरान मुझे चोट भी आई है. एक दो जगह मुझे खींचा गया. मेरी वर्दी पकड़कर खींची गई. हम सभी पुलिस वालों ने कोरोना के समय जनता की सेवा की हमें खाना खराब मिल रहा है. मेरी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुजारिश है कि वह उचित और अच्छा खाना मुहैया कराये.
क्या है पूरा मामला?
उत्तर प्रदेश सरकार चाहे लाख दावे करती रहे कि पुलिस विभाग के सिपाहियों को मैस में अच्छी क्वालिटी का खाना मिल रहा है, लेकिन फिरोजाबाद की पुलिस लाइन में एक आरक्षी सिपाही मनोज कुमार ने इन बातों को खोखला साबित कर दिया है. मनोज मेस में खाना अच्छा नहीं मिलने की शिकायत को लेकर अपने सीनियर अधिकारियों के पास पहुंचा. तो उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई तो वह हाथों में प्लेट मैं रोटी और दाल चावल रखकर सड़क पर आ गया. वहां आप बीती रो रो कर बताई.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























