पश्चिमी यूपी में बारिश से फसलों को नुकसान, प्रयागराज में बढ़ी किसानों की टेंशन
श्चिमी यूपी में किसानों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। यूपी के इस हिस्से में तकरीबन सभी जिलों में बारिश और ओलावृष्टि हुई है। इस कारण किसानों की गेहूं, आलू, सरसों और चने की फसलों को भारी नुकसान हुआ है।

प्रयागराज, एबीपी गंगा। उत्तर भारत में मौसम ने यू टर्न लिया है। पिछले दो दिनों से हो रही बारिश ने ठंडक बढ़ा दी है। हालांकि लगातार हो रही बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को खासा नुकसान हुआ है। पश्चिमी यूपी में किसानों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। यूपी के इस हिस्से में तकरीबन सभी जिलों में बारिश और ओलावृष्टि हुई है। इस कारण किसानों की गेहूं, आलू, सरसों और चने की फसलों को भारी नुकसान हुआ है।
प्रयागराज में डरे किसान संगम नगरी में ज्यादा बारिश देखने को नहीं मिली है। लिहाजा यहां किसानों की फसले अभी सुरक्षित हैं। हालांकि बारिश होने की आशंका में यहां के किसान भी डरे हुए हैं।
सीएम ने दिया मदद का भरोसा उधर, फसलों के नुकसान को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मदद का आश्वासन दिया है। सीएम ने सभी जिलों के डीएम से किसानों को हुए नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट देने को कहा है।
मौसम विभाग का अनुमान, तीन दिन और होगी बारिश मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अभी अगले तीन दिन और बारिश होगी। इस अनुमान के मुताबिक, अगले तीन दिनों तक मौसम इसी तरह बेईमान बना रहेगा और सूबे के तमाम हिस्सों में इसी तरह बारिश और ओलावृष्टि होती रहेगी।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























