Pakistan की 'मल्लिका-ए-तरन्नुम' Noor Jehan शादी, तलाक, अफेयर के बाद भी अकेले जिन्दगी गुजारने पर रहीं क्यों रही मजबूर
सितारों में एक सितारा रहा पाकिस्तान की मशहूर नूरजहां जिन्होंने जिन्दगी अपनी शर्तों पर जी

मशहूर गायिका नूरजहां का नाम आज भी लोगों को याद है। भले ही आज वो हमारे बीच मौजूद ना हों लेकिन फिर भी उनकी आवाज दुनिया में सदा अमर रहेगी। लगभग 7 दशकों तक नूरजहां ने अपनी मखमली आवाज से दुनिया पर राज किया। इसीलिए उन्हें पाकिस्तान में मल्लिका-ए-तरन्नुम का खिताब मिला था। आज की इस खास कहानी में हम आपको पाकिस्तान की नूरजहां के बारे में कुछ दिलचस्प बाते बताने जा रहे हैं।

आपको बता दें कि नूरजहां पहली पाकिस्तानी महिला फिल्म प्रड्यूसर भी रहीं हैं। इतना ही नहीं उन्होंने ना सिर्फ हिन्दी में बल्कि उर्दू, सिंधी और पंजाबी जैसी भाषाओं में 10 हजार से ज्यादा गाने गाए। नूरजहां की पहली हिंदी फिल्म साल 1942 में बनी जिसका नाम 'खानदान' था। इस फिल्म में बॉलीवुड के मशहूर एक्टर प्राण ने हीरो की भूमिका निभाई थी। खबरों की माने तो जब भी नूरजहां की गाड़ी लड़कों के सामने से गुजरती थी तो गाड़ी की स्पीड धीमी हो जाया करती थीं ताकि नूरजहां अपनी दोस्त फरीदा खानम के साथ नौजवान लड़कों दिल भरकर देख सके।

एक बार पाकिस्तान के राजा तजम्मुल हुसैन ने उनसे बड़ी हिम्मत करके पूछा कि नूकजहां आपके अब तक कितने आशिक रहे हैं? जब उन्होंने बार-बार जोर दिया तो नूरजहां ने गिनाना शुरू किया और फिर जवाब दिया अब तक 16.

यह भी पढ़ेंः
इन 7 Bollywood फिल्मों से होगी साल 2020 की धमाकेदार शुरुआत साल 2020 में शादी करेंगे बाहुबली Prabhas, इस करीबी शख्स ने किया खुलासाटॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















