विपक्ष पर बरसे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, कहा- ‘कुछ लोगों का पर्यटन टूर शुरू हो चुका है‘
यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने विपक्ष को आड़ हाथों लेते हुए कहा कि, चुनाव को लेकर विरोधियों में भय का माहौल है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि, अब सभी वैक्सीन लगवा रहे हैं, पहले क्या बातें होती थीं.

Deputy CM Dinesh Sharma in Moradabad: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में शनिवार को एक निजी यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में पहुंचे यूपी के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने प्रियंका गांधी के एक ट्वीट पर बिना नाम लिए कहा कि, कुछ लोगों का पर्यटन टूर शुरू हो चुका है और वह घर में बैठकर ट्वीट करते रहते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, उत्तर प्रदेश को बंगाल और हैदराबाद मॉडल बनाने की सोचने वाले भूल जाएं, उत्तर प्रदेश अगर अब बनेगा तो मोदी और योगी मॉडल बनेगा. पहली बार यूपी बोर्ड परीक्षा के बिना ही परिणाम आने पर उन्होंने कहा कि, 56 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था. प्रधानमंत्री के निर्देश पर यूपी बोर्ड के 100 साल के इतिहास में पहली बार बिना परीक्षा के उनके पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए अंक तालिकाओं का वितरण होगा.
कोरोना वैक्सीन को लेकर विपक्ष पर बरसे दिनेश शर्मा
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि, मुझे दु:ख इस बात का है कि, जब कोरोना से लोग पीड़ित हो रहे थे तो विपक्ष के बहुत सारे जो नेता हैं, वह आज विभिन्न प्रकार की जातीय उन्माद को फैलाने के लिए झूठी विभिन्न प्रकार की मनघड़ंत बातों से लोगों में आक्रोश पैदा करने का सपना देख रहे हैं, कुछ लोग साइकिल यात्रा पर निकलने का तो कुछ लोग और प्रकार के सम्मेलन करने का जो तरीका अपना रहे हैं, उस समय वह कहां थे जब कोरोना से पूरे वर्ष हमारा प्रदेश प्रताड़ित हो रहा था, तब घरों में बैठकर एयर कंडीशन कमरों में बैठकर केवल ट्वीट करते थे. हफ्ते 10 दिन में, बीजेपी सरकार वैक्सीन नहीं ला सकती, बीजेपी सरकार वैक्सीन लाएगी तो नकली होगी, भारत में तो वैक्सीन हो ही नहीं सकती, आ गई तो यहां मिल ही नहीं सकती, आ गई तो यह फ्री मिलना चाहिए, और यहां तक तो कुछ नेता कह रहे थे कि, यह कोरोना वैक्सीन बीजेपी की वैक्सीन है, लेकिन उसके बाद उनके परिजनों ने वैक्सीन लगवाई.
चुनाव को लेकर विपक्ष में भय का वातावरण
उन्होंने राहुल गांधी का नाम ना लेते हुए कहा कि, अब तो एक बड़े दिल्ली के नेता ने, जो नौजवान से प्रौढ़ होने की सीमा पर पहुंच चुके हैं, ऐसे सम्मानित नेता ने आज अपने स्वास्थ्य की चिंता करते हुए भारत की विश्वसनीय वैक्सीन को लगवाने का काम किया है. दिनेश शर्मा ने कहा कि, अब उनको पता चला कि, मोदी जी क्या हैं, अब उनको पता चला कि योगी जी क्या हैं. यूपी के डिप्टी सीएम ने यह लक्ष्य लेकर जनता के हित में जो काम किया है, उससे विपक्षी दलों में डर का वातावरण चुनाव को लेकर बना है, और वह विकास के नाम पर सेवा के नाम पर बीजेपी का सामना नहीं कर सकते, इसलिए आज वह जातीय उन्माद के आधार पर विभिन्न धर्मों का नाम लेकर प्रदेश के वातावरण को प्रदूषित करने का सपना देख रहे हैं. अब यह प्रदेश में जातिवाद, संप्रदाय वाद, भाई भतीजावाद, भ्रष्टाचार वाद, इन वादों की जगह अब केवल एक ही वाद चलेगा वह है मोदी जी और योगी जी का विकासवाद.
शिक्षा के स्तर पर बदलाव
उन्होंने आगे कहा कि, मुझे खुशी हुई कि उत्तर प्रदेश में जो शिक्षा का बदलाव हुआ है, नकल विहीन परीक्षा, पाठ्यक्रमों का परिवर्तन, नये रोज़गार से लोगों को जोड़ना, नई शिक्षा नीति के द्वारा आमूलचूल व्यवस्थाएं में शिक्षा की उसमें परिवर्तन करने का लक्ष्य हमने प्राप्त किया है, यह बहुत बड़े परिवर्तन हैं और आज इन परिवर्तनों को लेकर हम लोग ज़िले ज़िले जब जाते हैं, तो एक सकारात्मक जनता की स्वीकृति हमें प्राप्त होती है. फीस माफ़ करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि, मुझको लगता है आपने सरकार के बयान को नहीं सुना और पढ़ा है, जो माननीय सुप्रीम कोर्ट का निर्णय है. फीस के बारे में वह स्पष्ट है लेकिन भारत वर्ष में उत्तर प्रदेश अकेला एक प्रदेश है जहां हमने फीस रेगुलेशन एक्ट पास किया है और जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हर जिले में हमारी कमेटियां हैं. 2 साल हो गए और अब तीसरा साल है, उत्तर प्रदेश में एक भी रुपए का शुल्क नहीं बढ़ा है और जो छह छह महीने का साल साल भर का शुल्क जमा होता था उस को हमने मासिक आधार पर लेने का कर दिया.
बीएसपी पर साधा निशाना
अपराधियों के एनकाउंटर पर उन्होंने कहा कि, बहुत से दलों का इतिहास रहा है अपराधियों को संरक्षण देने का और अगर कोई अपराधी अपराधियों की जाति की बात करता है तो अपराधी की कोई जात नहीं हुआ करती, जिन अपराधियों का नाम लेकर वह कह रहे हैं, उनको मारा है. पहली बात तो पुलिस पर कोई अटैक करेगा तो पुलिस को अपनी रक्षा करने का अधिकार है. दूसरी चीज जिन अपराधियों की बात कर रहे हैं, जिस जाति का नाम लेकर कर रहे हैं उस अपराधी ने उसी जाति के दर्जनों लोगों की हत्या की है, उस समय इनका जातिवाद प्रेम कहां चला गया था? मैं समझता हूं इन लोगों ने अपने अपने शासनकाल में जाति विशेष के साथ अन्याय किया था, उसके लिए आज उनका प्रेम झलक रहा है, यह प्रेम नहीं है यह इनका पश्चाताप सम्मेलन है जो इनकी अपनी करनी थी यह उस पर पश्चाताप करने का प्रलाप करने का है, जनता इनके बहकावे में आने वाली नहीं है.
ये भी पढ़ें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























