टूलकिट मामला: दिशा रवि के समर्थन में आईं प्रियंका गांधी, शायराना अंदाज में कही ये बात
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी दिशा रवि के समर्थन में उतर गई हैं. उन्होंने जलवायु कार्यकर्ता दिशा रवि के समर्थन में एक ट्वीट भी किया है.

लखनऊ. जलवायु कार्यकर्ता दिशा रवि की गिरफ्तारी के बाद केंद्र सरकार विपक्षी दलों के निशाने पर है. विवादित 'टूलकिट' मामले में दिशा रवि की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस ने केंद्र पर हमला बोला है. उधर, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने इशारों में ही सरकार को इस मामले में आड़े हाथ लिया है. उन्होंने शायराना अंदाज में दिशा रवि की गिरफ्तारी पर टिप्पणी की है.
प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, "डरते हैं बंदूकों वाले एक निहत्थी लड़की से, फैले हैं हिम्मत के उजाले एक निहत्थी लड़की से."
डरते हैं बंदूकों वाले एक निहत्थी लड़की से फैले हैं हिम्मत के उजाले एक निहत्थी लड़की से#ReleaseDishaRavi #DishaRavi#IndiaBeingSilenced
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) February 15, 2021
बेंगलुरु से दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार गौरतलब है कि टूलकिट केस में दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने दिशा रवि को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया था. चार फरवरी को दिल्ली पुलिस ने टूलकिट को लेकर केस दर्ज किया था. खबर के मुताबिक, शुरुआती पूछताछ में दिशा ने बताया कि उसने टूलकिट में कुछ चीजें एडिट की और फिर उसमें कुछ चीजें जोड़ी थी और फिर आगे बढ़ाया था. ये वो ही टूलकिट है जिसे पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था. 21 वर्षीय दिशा रवि 'फ्राइडेज फॉर फ्यूचर इंडिया' नाम के एक संगठन की संस्थापक सदस्य हैं.
ट्रैक्टर रैली के बाद ग्रेटा थनबर्ग ने शेयर किया था टूलकिट 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में कृषि कानूनों के खिलाफ ट्रैक्टर रैली निकाली गई थी. इस रैली के दौरान दिल्ली में कई जगहों पर हिंसक घटनाएं हुई थी. किसानों के समर्थन में कई विदेशी हस्तियां आ गई थी. ग्रेटा थनबर्ग ने भी किसानों के समर्थन में ट्वीट किया था. अपने ट्वीट में उन्होंने टूलकिट शेयर किया था. हालांकि विवाद के बाद उन्होंने ट्वीट को डिलीट कर दिया था.
ये भी पढ़ें:
प्रियंका गांधी का बिजनौर दौरा आज, महापंचायत में किसानों को करेंगी संबोधित
उत्तराखंड त्रासदी: रैणी गांव में 15 शव और मिले, अबतक 53 लोगों की मौत, खोज अभियान जारी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















