UP: गोरखपुर में संगठन सृजन कार्यक्रम में कांग्रेसियों में चले लात-घूंसे, नेता बोले- 'बातचीत से सुलझा लेंगे'
Gorakhpur News :कांग्रेस कार्यकर्ताओं के एक गुट ने दूसरे गुट के लोगों को कार्यक्रम स्थल से मारपीट करते हुए मैरिज लॉन से बाहर खदेड़ दिया.दूसरे गुट ने जिलाध्यक्ष और 10 लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

यूपी के गोरखपुर में रविवार को आयोजित कांग्रेस के संगठन सृजन कार्यक्रम के दौरान शीर्ष नेताओं के मंच पर मौजूदगी के दौरान दो गुटों के बीच धक्कामुक्की के बाद झड़प मारपीट में तब्दील हो गई. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के एक गुट ने दूसरे गुट के लोगों को कार्यक्रम स्थल से मारपीट करते हुए मैरिज लॉन से बाहर खदेड़ दिया. दूसरे गुट ने जिलाध्यक्ष और अन्य 10 अज्ञात लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पीडि़त पक्ष के तीन से चार लोगों को चोटें आईं हैं. पीडि़त पक्ष ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.
बता दें कि रविवार को कांग्रेस के संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत जोनल बैठक का आयोजन किया गया. गोरखपुर के सत्यम लॉन में ये बैठक आयोजित की गई. सुबह 10 बजे से बैठक चल रही थी. इस बैठक में राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के नेता बैठक की अगुआई कर रहे थे. राष्ट्रीय स्तर के नेताओं में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व यूपी प्रभारी अविनाश, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, राष्ट्रीय सचिव सत्य नारायण पटेल, कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा मोना, सुप्रिया श्रीनेता, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय मंच पर मौजूद थे.
जिलाध्यक्ष की शह पर मारपीट का आरोप
गोरखपुर के उरुवा ब्लाक के पूर्व अध्यक्ष सच्चिदानंद तिवारी को 10 दिन पहले पार्टी कार्यालय पर बुलाया गया था. वहां पर उन्होंने अपनी बात रखी. इससे नाराज कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश तिवारी की शह पर उनके साथ मारपीट कर उन्हें बाहर भगा दिया गया. इस दौरान उन्हें गालियां देने के साथ उनके साथ मारपीट भी की गई. रविवार को वे राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पाण्डेय को जिलाध्यक्ष की कार्यशैली के विरोध में ज्ञापन देने जा रहे थे. आरोप है कि यहां पर भी उनके साथ धक्कामुक्की और मारपीट कर उन्हें बाहर भगा दिया गया.
इस पूरे प्रकरण पर गोरखपुर के उरुवा के कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष पंडित सच्चिदानंद तिवारी ने बताया कि 10 जुलाई को उन्हें कार्यालय बुलाया गया था. प्रभारी डा. नाबिर सलाम आए थे. उनके समक्ष उन्होंने कहा था कि कांग्रेस को मजबूत करने पर फोकस किया जाए. कांग्रेस सत्ता में मजबूत होगी, तभी कोई लड़ाई लड़ी जा सकती है. स्लीपर सेल की मजबूती होगी, तो कांग्रेस फ्लाप हो जाएगी. इसी के बाद विनोद पाण्डेय, श्रीश उपाध्याय, कालंजय राम त्रिपाठी और अन्य लोगों ने जिलाध्यक्ष राजेश तिवारी के इशारे पर मारपीट की.
पंडित सच्चिदानंद तिवारी ने बताया कि रविवार को वे राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पाण्डेय के बुलाने पर कार्यक्रम में गए थे. उसी दौरान जिलाध्यक्ष राजेश तिवारी ने उन्हें देख लिया. इसके बाद उनके साथ अभद्रता, हाथापाई और मारपीट कर गाली और मारपीट करके भगा दिया गया. उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पाण्डेय ने वाट्सएप पर बातचीत में कार्यक्रम में बुलाया था. राजेश तिवारी के लोगों ने उन्हीं के इशारे पर धक्का-मुक्की कर मारपीट की गई. कांग्रेस के झंडे को गिराकर कुचल दिया गया. उसका अपमान किया गया. कई लोगों के साथ मारपीट की गई. जिलाध्यक्ष राजेश तिवारी भी ललकारने के बाद हाथ छोड़े.
पुलिस में की गयी शिकायत
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेश तिवारी की नजर उन पर पड़ी. इसके बाद उनके पास खड़े विनोद पांडे, आलोक शुक्ला और 10 अज्ञात लोगों को लेकर उनके पास आ गए. उन्हें ललकारते हुए उनके ऊपर हमला कर दिया. उनके हाथ में कांग्रेस पार्टी का सम्मानित झंडा था, जिसको तोड़कर फेंक दिया.
इसके बाद भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए गेट से बाहर कर दिया. फिर सड़क पर मारने पीटने लगे. इसमें मुझे काफी चोट आई. मेरा चेहरा कट गया. हाथ पर भी चोट आई है. मारपीट के बाद वे काफी डरे हुए हैं. धारदार हथियार का प्रयोग करके उन्हें मारा गया है. उन्होंने रामगढ़ताल थाने में तहरीर दी है.
अविनाश पाण्डेय ने बातचीत से सुलझाने की बात कही
इस घटना पर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पाण्डेय ने कहा कि कुछ लोगों ने उन्हें ज्ञापन दिया है. उसे वे जरूर देखेंगे. ये इतनी बड़ी पार्टी है. भाईचारे के साथ मेल-मिलाप के साथ ये सारे कार्यक्रम होते हैं. जो भी मामला है, उसे देखा जाएगा. बातचीत करके सब ठीक हो जाएगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















