Cold Wave in UP: कोहरे से 33 विमान प्रभावित, 487 ट्रेन पर असर, 88 रद्द और 31 का बदला रूट, देखें लिस्ट
घने कोहरे (Coldwave) के कारण यूपी से होकर आने वाली ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं. वहीं कोहरे के कारण लखनऊ (Lucknow) और वाराणसी (Varanasi) आने वाले 33 विमान भी प्रभावित हुए हैं.

UP Train Late: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ठंड के साथ घना कोहरा छाया हुआ है. वहीं घने कोहरे के कारण लखनऊ (Lucknow), वाराणसी (Varanasi), प्रयागराज (Prayagraj), गोरखपुर, गाजियाबाद (Ghaziabad), नोएडा (Noida) समेत कई जिलों में वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो रही है. इसके अलावा कोहरे के कारण रेल गाड़ियों की रफ्तार भी थम गई है. यूपी से होकर आने वाली गई रेलगाड़ियां लेट चल रही हैं.
लेट ट्रेनों की लिस्ट
- दरभंगा नई दिल्ली क्लोन स्पेशल- 02569
- गया नई दिल्ली महाबोधी एक्सप्रेस- 12801
- मालदा टाउन दिल्ली एक्सप्रेस- 13413
- बरौनी नई दिल्ली क्लोन स्पेशल- 02563
- दरभंगा नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस- 12565
- गोरखपुर भटिंडा गोरखधाम एक्सप्रेस- 12555
- हावड़ा नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस- 12303
- कानपुर सेंट्रल नई दिल्ली श्रम क्रांति एक्सप्रेस- 12451
- सहरसा नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस- 12553
- प्रयागराज नई दिल्ली एक्सप्रेस- 12417
- भागलपुर आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस- 12367
- राजेंद्र नगर नई दिल्ली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस- 12393
- डिब्रूगढ़ नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस- 12423
- कामख्या नई दिल्ली ब्रह्मपुत्रा एक्सप्रेस- 15658
- प्रतापगढ़ नई दिल्ली पद्मावत एक्सप्रेस- 14205
- राजगीर नई दिल्ली श्रमजीवी सुपरफास्ट एक्सप्रेस- 12391
- सुल्तानपुर नई आनंद विहार सदभावना एक्सप्रेस- 14013
487 ट्रेन प्रभावित
घने कोहरे और शीत लहर से यूपी में करीब 487 ट्रेनें और 33 विमान प्रभावित हैं. वहीं 88 ट्रेनें रद्द करनी पड़ी है, जबकि 31 का रुट बदलना पड़ा है. जबकि 33 ट्रेनें ऐसी हैं, जिनकी यात्रा बीच में ही समाप्त करनी पड़ी है. वहीं लोगों को शीतलहर के साथ ही ठंड से बचने और सावधान रहने की सलाह दी गई है.
मौसम विभाग ने ठंड के साथ ही शीतलहर को देखते हुए यूपी के आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबांकी, अयोध्या, अंबेडकर नगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं और आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने राजधानी लखनऊ में भी अगले दो दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























