Uttarkashi Cloudburst News Highlights: धराली में सीएम धामी ने की अधिकारियों के साथ बैठक, NDRF-SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन है जारी
Uttarkashi Dharali Cloudburst LIVE Updates: उत्तराखंड के धराली गांव में मंगलवार को बादल फटने के कारण खीर गंगा नदी में आयी विनाशकारी बाढ़ में 5 लोगों की मौत हो गई और 400 लोगों को बचा लिया गया है.
LIVE

Background
उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले के धराली में बादल फटने से ऊंचाई पर स्थित गांवों में मंगलवार को अचानक बाढ़ आ गई और कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए या तेज पानी में बह गए. प्रशासन ने इस हादसे में चार लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है. वहीं स्थानीय लोगों का दावा है कि 50-60 लोग लापता हो गए हैं. इस बीच जिलाधिकारी प्रशांत आर्या ने दावा किया है कि 400 लोगों को रेस्क्यू किया गया है.
आपदा के अगले दिन यानी 6 अगस्त 2025, बुधवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हवाई निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि केंद्रीय और राज्य की आपदा बचाव एजेंसियां एक्टिव हैं. जहां कहीं रास्तों में लैंडस्लाइड हुई है, वहां रिस्टोरिंग की प्रक्रिया तेज कर दी गई है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि खीर गंगा नदी के जलग्रहण क्षेत्र में बादल फटने से विनाशकारी बाढ़ आ गयी. स्थानीय निवासी राजेश पंवार ने कहा कि मलबे में 10. 12 लोग दबे हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि 20 से 25 होटल और ‘होमस्टे’ बह जाने की आशंका है. इलाके के गांवों में दहशत का माहौल है और लोग सुरक्षित जगह की तलाश में इधर-उधर भाग रहे हैं.
उधर, घटना की सूचना मिलते ही सुरक्षा और आपदा बचाव एजेंसियां एक्टिव हो गईं. NDRF, SDRF, ITBP और भारतीय सेना की इकाईयां मौके पर पहुंच गईं हैं. इस संदर्भ में गृह मंत्री अमित शाह ने भी सीएम पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात की है.
खराब मौसम रेस्क्यू में बन रहा है बाधा
मौसम भी लगातार खराब चल रहा है जिस कारण रेस्क्यू के लिए भेजी गईं टीम भी जगह-जगह मार्ग में रुकी हैं. हैली सेवा द्वारा मौसम सही होने पर रेस्क्यू बल को घटनास्थल तक पहुँचाया जा रहा है. स्थानीय स्तर पर पूर्व से नियुक्त पुलिस बल, एस०डी०आर०एफ, एन०डी०आर०एफ, आईटीबीपी, आर्मी, फायर सर्विस व अन्य सहायक बल द्वारा रेस्क्यू कार्य निरन्तर गतिमान है.
CM धामी ने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का आभार प्रकट किया
सीएम धामी ने इस आपदा की घड़ी में केंद्र सरकार से मिल रहे सहयोग के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का विशेष रूप से आभार प्रकट किया और कहा कि भारत सरकार द्वारा समय पर दी गई सहायता से राहत कार्यों में तेजी लाई जा सकी है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























