Chardham Yatra 2022: चारधाम यात्रियों का टिहरी में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, परमिशन लेने के लिए जान लें ये जरूरी बात
ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन में यात्रियों का नाम, पता, मोबाइल नंबर, वाहन संख्या सहित पूरी जानकारी ली जा रही है. चौकियों पर निर्धारित संख्या से अधिक यात्रियों के पहुंचने पर अगले दिन उनका रजिस्ट्रेशन होगा.

चारधाम यात्रा के लिए यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इस बीच उनकी सुविधा के लिए प्रशासन ने नया कदम उठाया है. उत्तराखंड (Uttarakhand) में शासन के निर्देश पर टिहरी पुलिस ने व्यासी और भद्रकाली पुलिस चौकियों पर यात्रियों का ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू किया है. इन चौकियों पर पुलिस और एसडीआरएफ (SDRF) के द्वारा ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की गई है ताकि चारधाम यात्रा (Chardham Yatra 2022) के यात्रियों को असुविधा का सामना न करना पड़े.
सीओ ने क्या बताया
सीओ नरेंद्रनगर रविंद्र कुमार चमोली ने बताया कि शासन के निर्देश पर चारधाम यात्रा में यात्रियों की संख्या बढ़ते देख धामों में पूर्व निर्धारित संख्या के अतिरिक्त बद्रीनाथ (Badrinath registration) और केदारनाथ (kedarnath registration) धाम में 2 हजार और यमुनोत्री और गंगोत्री में एक हजार अतिरिक्त यात्रियों को परमिट दिया गया है. उन्होंने बताया कि, इसका ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है. ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन में यात्रियों का नाम, पते के साथ मोबाइल नंबर, वाहन संख्या सहित पूरी जानकारी हासिल की जा रही है.
पुलिस पूरी तरह सजग-सीओ
सीओ ने बताया, चौकियों पर निर्धारित संख्या से अधिक यात्रियों के पहुंचने पर अगले दिन उनका रजिस्ट्रेशन किया जाएगा, जिसके बाद यात्री चारधाम यात्रा के लिए जा सकेंगे. उन्होंने कहा कि, चारधाम यात्रा को लेकर पुलिस पूरी तरह से सजग है. यात्रियों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े इसका पूरा ध्यान दिया जा रहा है.
CM योगी आदित्यनाथ बोले- ओवर स्पीडिंग की वजह से होती हैं 38% दुर्घटनाएं, अधिकारियों को दिए ये निर्देश
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















