Char Dham Yatra 2025: चारधाम में पाकिस्तान से आ सकेंगे हिंदू? धामी सरकार ने लिया बड़ा फैसला
Char Dham Yatra 2025: इस बार देश-विदेश से रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट जल्द ही श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खुलने वाले हैं.

Char Dham Yatra 2025: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में आक्रोश का माहौल है. इस घटना का असर अब चारधाम यात्रा पर भी दिखाई देने लगा है. पाकिस्तान से चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण कराने वाले 77 हिंदू श्रद्धालुओं का भारत आना अब मुश्किल हो गया है. केंद्र सरकार ने सुरक्षा कारणों के चलते पाकिस्तान से आने वाले लोगों को वीजा जारी न करने का निर्णय लिया है.
गौरतलब है कि इस बार चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है. 30 अप्रैल से शुरू हो रही यात्रा के लिए अब तक 21 लाख से अधिक ऑनलाइन पंजीकरण हो चुके हैं. इनमें विदेशों से आने वाले यात्रियों की संख्या भी उल्लेखनीय है. विदेश से कुल 24,729 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है, जिनमें सबसे अधिक संख्या अमेरिका, नेपाल और मलेशिया से आने वालों की है. पाकिस्तान से भी 77 श्रद्धालुओं ने यात्रा के लिए पंजीकरण कराया था.
श्रद्धालुओं की स्क्रीनिंग और वेरिफिकेशन भी और अधिक सख्त
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने जानकारी देते हुए कहा कि, 'केंद्र सरकार ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए पाकिस्तान से आने वाले लोगों को वीजा न दिया जाए. साथ ही भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को भी 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने का सख्त निर्देश दिया गया है.' उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसी कारण सरकार ने यह कदम उठाया है.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद अखिलेश यादव के बयान से सहमत ओपी राजभर के बेटे अरविंद! कहा- आतंकवाद का...
पाकिस्तानी नागरिकों के पंजीकरण अटकने से एक ओर जहाँ धार्मिक भावनाएँ प्रभावित हो रही हैं, वहीं सुरक्षा को लेकर उठाए गए कदम को आवश्यक भी माना जा रहा है. इस फैसले के बाद चारधाम यात्रा को लेकर विदेश से आने वाले अन्य श्रद्धालुओं की स्क्रीनिंग और वेरिफिकेशन भी और अधिक सख्त कर दिया गया है
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















