Chandauli News: पूछताछ के लिए पहुंची पुलिस टीम पर लाठी डंडों से हमला, इंस्पेक्टर सहित अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल
चंदौली में पूछताछ के लिए गांव में गई टीम पर लोगों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया. जिसके बाद इंस्पेक्टर सहित अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसका इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है.

UP News: चंदौली (Chandauli) जिले के कंदवा थाना अंतर्गत कोदई गांव में करीब एक महीने पहले चौकीदार के नाती गायब हो जाने के बाद उसका शव गांव के पास ही तालाब में मिला था. जिसको लेकर गांव में काफी दिनों से रंजिश चली आ रही थी. उसी मामले को लेकर कंदवा थाने के इंस्पेक्टर राजेश रविवार को अपने हमराहियों के साथ उक्त गांव में पहुंचे थे. इस दौरान आरोपियों से पूछताछ करते समय अचानक से उन पर और उनके साथ गांव में आए पुलिसकर्मियों पर लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया. जिससे बाद इंस्पेक्टर राजेश और साथ आए पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए.
घायल पुलिसकर्मियों का चल चहा इलाज
गांव वालों द्वारा इंस्पेक्टर राजेश और साथ आए पुलिसकर्मी के हमले के बाद घायल इंस्पेक्टर राजेश का इलाज गाजीपुर जनपद के जमानिया एक निजी चिकित्सालय और अन्य पुलिसकर्मियों का इलाज स्वास्थ्य केंद्र पर कराया गया.
क्या कहा कंदवा थाना इंस्पेक्टर ने?
कंदवा थाना के इंस्पेक्टर राजेश ने बताया कि हमारे थाना के अंतर्गत कुछ दिनों पहले एक बच्चा गायब हो गया था. जिसके बाद उसका शव तालाब में मिला था. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत भी करवाया था. जिसके बाद युवक पीड़ित के घर पर शराब पीकर मारपीट कर रहा था. पीड़ित ने इसकी सूचना 112 पर की जिसके बाद 112 की टीम मौके पर पहुंची. इंस्पेक्टर ने बताया कि 112 के साथ हम भी वहां गए. इस घटना के पूछताछ के दौरान उन्होंने अचानक लाठी डंडों से हम पर हमला कर दिया. तीन चार लोग घायल हैं. घायलों का इलाज चल रहा है.
Source: IOCL























