UP: 'वक्फ संपत्तियों पर अवैध कब्जों के खिलाफ चलेगा योगी सरकार का बुलडोजर', मंत्री दानिश अंसारी ने दी जानकारी
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश अंसारी (Danish Ansari) का वक्फ संपत्तियों की जांच पर बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा है कि क्फ की संपत्तियों पर अवैध कब्जे हटाकर अस्पताल और स्कूल बनाए जाएंगे.

UP News: उत्तर प्रदेश में मदरसा सर्वे (Madrasa Survey) के बाद अब वक्फ संपत्तियों (Waqf Properties) का रिकॉर्ड खंगालने को कहा गया है. अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने सभी कमिश्नर और जिलाधिकारियों को जांच के निर्देश दिये हैं. अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश अंसारी (Danish Ansari) ने क्फ संपत्तियों की जांच पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अवैध कब्जे हटाकर अस्पताल और स्कूल बनाए जाएंगे. उन्होंने आश्वासन दिया कि वक्फ की संपत्तियों का इस्तेमाल अल्पसंख्यक के विकास (Minority Development) में होगा. दानिश अंसारी ने दावा किया कि अवैध कब्जा योगी सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने बताया कि अवैध कब्जे वाली जगहों की पहचान की जा रही है.
वक्फ संपत्तियों की जांच पर बोले दानिश अंसारी
अवैध कब्जे हटाकर मुस्लिम समाज को विकास से जोड़ने का काम योगी सरकार करेगी. दानिश अंसारी ने निशाना साधते हुए कहा कि मुसलमानों का विकास विपक्ष को पसंद नहीं आ रहा है. सपा, बसपा, कांग्रेस ने मुसलमानों को केवल एक वोट बैंक से ज्यादा कुछ नहीं समझा. आज पढ़े लिखे मुसलमानों का मुख्यधारा से जुड़ने पर विपक्ष को दिक्कत हो रही है. विपक्ष को दिक्कत इसलिए हो रही कि मुसलमान के शिक्षित होने पर रैलियों में नारा नहीं लगेगा. गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे कर ढांचे को मजबूत किया जा रहा है.
बीते 6 महीनों में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने अल्पसंख्यक क्षेत्र को शिक्षा, सुरक्षा, रोजगार से जोड़ने का काम किया है. अल्पसंख्यक क्षेत्रों में विकास कार्य किए गए. अब रोजगार मेले लगाने जा रहे हैं. छह महीनों में योगी सरकार 2.0 ने पहले दिन से ही सेवा को प्राथमिकता दी है. 6 महीने बीतने के बाद हम ईमानदारी से कह सकते हैं कि योगी सरकार का एक-एक दिन प्रदेश की तरक्की के लिए बीता है. हमने वादा को पूरा करके दिखाया. हमारे प्रयासों से जनता को लाभ हो रहा है.
कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य समेत हर क्षेत्र में जनता की सेवा और सुविधाओं के लिए काम किया है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (SP Chief Akhilesh Yadav) की बढ़ी सक्रियता पर भी मंत्री दानिश अंसारी ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विचित्र बात है कि सदन में रहने के समय अखिलेश सड़क पर हैं. सदन प्रदेश के विकास पर सार्थक चर्चा करने का एक स्थान है. सभी विधायक प्रदेश के विकास को सुनिश्चित करते हैं. ऐसे अहम समय पर अखिलेश का सदन में नहीं होना दिखाता है कि सपा अध्यक्ष को प्रदेश की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है.
सपा के अधिवेशन पर कहा-बीजेपी को नहीं है फर्क
उन्होंने कहा कि अखिलेश सदन में सार्थक चर्चा कर प्रदेश के विकास में योगदान कर सकते थे. लेकिन उन्होंने सियासी मुद्दा बनाया. जनता ने सदन में मुद्दे उठाने के लिए चुना है. सड़कों पर धरना प्रदर्शन कर क्या हासिल करना चाहते हैं. जनता ने हर चुनाव में सपा के प्रति रुख को स्पष्ट बता है. लेकिन अखिलेश जनता के मूड को समझ नहीं पा रहे हैं. उन्हें समझना चाहिए कि आम जनमानस ने नकार दिया है. जनता ने बीजेपी को कमान देकर यूपी के विकास को सुनिश्चित करने का अवसर दिया है. सपा के आगामी अधिवेशन पर दानिश ने कहा कि किसी भी आयोजन या बैठक से बीजेपी को कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























