बुलंदशहर: आज पैतृक गाँव पहुंचेगा शहीद प्रभात गौड़ का पार्थिव शरीर, सैन्य सम्मान से अंतिम संस्कार
Bulandshahr News: प्रभात गौड़ बुलंदशहर के नरसेना के पाली आनंदगढ़ी के रहने वाले थे, आज उनका पार्थिव शरीर पैतृक आवास लाया जाएगा. जहां उनके अंतिम दर्शनों के लिए सुबह से लोग पहुंचने लगे हैं.

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए बुलंदशहर के लाल प्रभात गौड़ का पार्थिव शरीर को आज बुलंदशहर में उनके पैतृक गांव पहुंचेगा. सोमवार को आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान जवान प्रभात गौड़ शहीद हो गए थे. उनका शहादत की खबर के बाद से ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. गांव में मातम का माहौल है.
प्रभात गौड़ बुलंदशहर के नरसेना के पाली आनंदगढ़ी के रहने वाले थे, आज उनका पार्थिव शरीर पैतृक आवास लाया जाएगा. जहां उनके अंतिम दर्शनों के लिए सुबह से हजारों की संख्या में लोग पहुंचे है. आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में लोग अपने वीर सपूत को विदाई देने के लिए पहुँच रहे हैं. जिसके बाद पूरे सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
आज सैन्य सम्मान से होगा अंतिम संस्कार
प्रभात गौड़ 46 साल के थे और भारतीय सेना में जेसीओ के पद पर तैनात थे. फ़िलहाल वो जेसीओ पैरा कमांडो थे. सोमवार को जम्मू कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान गोली लगने की वजह से प्रभात शहीद हो गए. आज पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
प्रभात गौड़ का परिवार इन दिनों गाजियाबाद के राजनगर में रहता है. उनके पिता का नाम सत्यप्रकाश गौड़ है. प्रभात गौड़ तीन भाई थे. उनका बड़ा भाई बिज़नेसमैन हैं, वो खुद भारतीय सेना में जेसीओ थे और छोटा भाई गाजियाबाद की ही एक कंपनी में काम करता है.
प्रभात गौड़ के दो बच्चे हैं. उनकी बड़ी बेटी सोनिका गौड़ ग्रेजुएशन कर रही है और छोटा बेटा अभी स्कूल में पढ़ाई कर रहा है. उनके शहीद होने की ख़बर मिलने के बाद से ही उनका परिवार बुलंदशहर अपने पैतृक आवास पहुंच गया था. घर पर आने-जाने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है. हर को शहीद के परिवार के सांत्वना दे रहा है.
यूपी में गठबंधन को लेकर चंद्रशेखर आजाद का बड़ा बयान, बताया- किसके साथ लड़ेंगे चुनाव?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























