एक्सप्लोरर
Bulandshahr Murder: बुलंदशहर में लॉ स्टूडेंट की चाकू से गोदकर हत्या, परिवार ने लगाया आपसी रंजिश का आरोप
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में एक लॉ स्टूडेंट की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. परिवार इसे आपसी रंजिश का मामला बता रहा है. साल 2019 में भी एक भाई की हत्या हो चुकी है.

बुलंदशहर
Bulandshahr Crime News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां झगड़े के दौरान चाकू मारकर एक लॉ स्टूडेंट की निर्मम हत्या कर दी गई. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने सात नामजद और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है जबकि बाकि आरोपियों की तलाश की जा रही है. मृतक के भाई का आरोप है कि इससे पहले भी 2019 में उसके एक भाई की हत्या हो चुकी है. जिसके बाद वो लगातार पुलिस से सुरक्षा की मांग कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने सुरक्षा नहीं दी.
लॉ के छात्र की चाकू मारकर हत्या
ये सनसनीखेज मामला बुलंदशहर के खुर्जा कोतवाली नगर क्षेत्र के खीरखानी इलाके का है. मृतक इरफान लॉ का छात्र था और बुलंदशहर में प्रैक्टिस करता था. मृतक के भाई ने बताया कि बीती शाम जब इरफान कचहरी से घर वापस आया तो पड़ोस के कुछ लोग आए और बोले कि हमारी बहू से संबंधित कोई मामला है वकील साहब आप चलो. जिसके बाद इरफान उनके साथ चला गया. उनके घर पर पहले से ही 5-7 लोग बैठे हुए थे. घर जाते ही उन लोगों ने मेरे भाई पर हमला कर दिया.
पहले भी हो चुकी है एक भाई की हत्या
पीड़ित के भाई का आरोप है कि ये पुराना रंजिश का मामला है. इरफान की षडयंत्र के तहत हत्या की गई है. इससे पहले 2019 में हमारे भाई की हत्या हो चुकी है. हम तभी से पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं. 20 तारीख को हमारा एविडेंस होना था. एविडेंस के आधार पर भी काफी बार प्रार्थना पत्र दिया गया मगर पुलिस ने कोई ध्यान नहीं दिया. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस अधीक्षक ने कही ये बात
वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बजरंगबली चौरसिया ने कहा कि खीरखानी मोहल्ले में नजरु खां के बेटे की बहू को लेकर कुछ विवाद था. बेटे की ससुराल वाले लोग आए हुए थे. आपस में समझौता कराने के लिए उसी दौरान रात में लगभग 12:30 बजे झगड़ा बढ़ गया और इरफान को चाकू लग गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दो भाई घायल हो गए. झगड़े की आवाज सुनने के बाद पड़ोस के लोग भी मौके पर पहुंच गए. इस मामले में 2 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है जबकि 6 लोग फरार है जिनकी तलाश की जा रही है.
वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बजरंगबली चौरसिया ने कहा कि खीरखानी मोहल्ले में नजरु खां के बेटे की बहू को लेकर कुछ विवाद था. बेटे की ससुराल वाले लोग आए हुए थे. आपस में समझौता कराने के लिए उसी दौरान रात में लगभग 12:30 बजे झगड़ा बढ़ गया और इरफान को चाकू लग गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दो भाई घायल हो गए. झगड़े की आवाज सुनने के बाद पड़ोस के लोग भी मौके पर पहुंच गए. इस मामले में 2 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है जबकि 6 लोग फरार है जिनकी तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL





















