उत्तराखंड सरकार का बजट गैरसैंण में या देहरादून? जल्द हो सकता है फैसला
उत्तराखंड विधानसभा में बजट सत्र ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में आयोजित होगा या देहरादून में, इस पर अंतिम निर्णय प्रदेश मंत्रिमंडल लेगा. इसको लेकर विपक्ष का बयान भी सामने आया है.

Uttarakhand News: उत्तराखंड विधानसभा के आगामी बजट सत्र 2025 को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. बजट सत्र ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में आयोजित होगा या देहरादून में, इस पर अंतिम निर्णय प्रदेश मंत्रिमंडल लेगा. विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भराड़ीसैंण विधानसभा में जारी तकनीकी कार्यों को देखते हुए सत्र को देहरादून में आयोजित करने का अनुरोध किया है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मुद्दे पर कहा कि स्पीकर के प्रस्ताव को कैबिनेट के समक्ष रखा जाएगा और मंत्रिमंडल की बैठक में इस पर चर्चा की जाएगी. माना जा रहा है कि राज्य सरकार 17 फरवरी से बजट सत्र आयोजित कर सकती है, लेकिन यह सत्र गैरसैंण में होगा या देहरादून में, इस पर निर्णय कैबिनेट की बैठक के बाद ही लिया जाएगा.
भराड़ीसैंण विधानसभा को पेपरलेस करने की कोशिश- ऋतु खंडूड़ी भूषण
कुछ दिन पहले विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने बताया था कि देहरादून और भराड़ीसैंण विधानसभा को पूरी तरह से पेपरलेस करने के प्रयास किए जा रहे हैं. देहरादून की विधानसभा ई-विधानसभा के रूप में पूरी तरह से तैयार हो चुकी है. लेकिन, भराड़ीसैंण विधानसभा में ई-विधानसभा की प्रक्रिया को पूरा करने में अभी तीन महीने का समय लग सकता है.
भराड़ीसैंण में तकनीकी कार्य जारी रहने के कारण वहां सत्र आहूत करने में कठिनाई हो सकती है. इसको ध्यान में रखते हुए स्पीकर ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि इस बार बजट सत्र को देहरादून में ही आयोजित किया जाए. गैरसैंण को उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया गया था और राज्य के महत्वपूर्ण सत्रों को यहां आयोजित करने की परंपरा रही है. उत्तराखंड के पर्वतीय विकास और विकेंद्रीकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गैरसैंण को विशेष महत्व दिया जाता रहा है.
17 फरवरी से बजट सत्र आयोजित करने की योजना
हालांकि, इस बार विधानसभा में जारी तकनीकी कार्यों के कारण बजट सत्र को देहरादून में आयोजित करने पर विचार किया जा रहा है. सरकार का यह फैसला महत्वपूर्ण होगा क्योंकि गैरसैंण में सत्र आयोजित करने की मांग हमेशा से उठती रही है. प्रदेश सरकार ने 17 फरवरी से बजट सत्र आयोजित करने की योजना बनाई है. यदि सत्र गैरसैंण में होता है, तो सरकार को यह सुनिश्चित करना होगा कि वहां आवश्यक सुविधाएं तैयार हो जाएं.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि बजट सत्र कहां आयोजित होगा, इस पर अंतिम फैसला कैबिनेट की बैठक में लिया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार गैरसैंण और देहरादून दोनों विकल्पों पर विचार कर रही है.
बजट सत्र को लेकर विपक्ष ने दी प्रतिक्रिया
इस मुद्दे पर विपक्षी दलों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने बजट सत्र को गैरसैंण में आयोजित करने की मांग की है. उनका कहना है कि यदि गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया गया है, तो वहां सत्र आयोजित करने में कोई बाधा नहीं होनी चाहिए.
उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र को लेकर असमंजस बरकरार है. हालांकि, स्पीकर ने मुख्यमंत्री से देहरादून में सत्र आयोजित करने का अनुरोध किया है, लेकिन अंतिम फैसला कैबिनेट की बैठक में लिया जाएगा. सरकार 17 फरवरी से बजट सत्र आयोजित करने की तैयारी कर रही है, लेकिन यह सत्र गैरसैंण में होगा या देहरादून में, इसका फैसला जल्द ही होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें- मिल्कीपुर उपचुनाव पर अखिलेश यादव के दावे का अयोध्या पुलिस ने किया Fact Check, जारी की दो तस्वीरें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























