अहमदाबाद विमान हादसे पर मायावती ने जताया दुख, जानें क्या बोलीं BSP चीफ
Mayawati on Air India Plane Crash: अहमदाबाद के एयरपोर्ट पर हादसे की खबर मिलते ही राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ), दमकल विभाग, और स्थानीय प्रशासन ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया।

Air India Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में आज गुरुवार (12 जून) को सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुए विमान हादसे को लेकर हर कोई दुखी है. इस विमान हादसे पर अब उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने भी दुख जताया है.
बसपा चीफ मायावती ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"अहमदाबाद विमान हादसे में काफी लोगों की हुई मौत की घटना अत्यन्त दुःखद एवं अति पीड़ादायी. पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, कुदरत उन्हें इस दुख को सहन करने की शक्ति दे."
एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लंदन के लिए उड़ान भर रही थी, टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद यह फ्लाइट क्रैश हो गई. इस विमान हादसे के समय इस फ्लाइट में 242 लोग सवार थे, जिनमें 230 यात्री, 2 पायलट, और 10 केबिन क्रू शामिल थे. इस हादसे पर नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) का भी बयान समाने आया है. उसने बताया कि एअर इंडिया विमान के पायलट ने हादसे के पहले अहमदाबाद एटीसी को आपात संदेश भेजा था.
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार एयर इंडिया की इस फ्लाइट ने दोपहर 1:38 बजे उड़ान भरी और मात्र दो मिनट बाद, 1:40 बजे यह क्रैश हो गया. पायलट ने टेकऑफ के तुरंत बाद मेडे कॉल जारी की थी, जो इंजन में तकनीकी खराबी या किसी अन्य गंभीर समस्या का संकेत देती है.
एयरपोर्ट पर हादसे की खबर मिलते ही एनडीआरएफ, दमकल विभाग, और स्थानीय प्रशासन ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए प्रभावितों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया. इसके साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू स्थिति का जायजा लेने के लिए अहमदाबाद रवाना हो गए हैं.
अहमदाबाद विमान हादसे पर शोक में डूबे यूपी के नेता, सपा सांसद इकरा हसन और प्रिया सरोज भी हैं दुखी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















