UP: 'PM मोदी के रहते कोई एक इंच जमीन नहीं ले सकता', बृजभूषण शरण सिंह का कांग्रेस पर निशाना
UP News: पूर्व बीजेपी सांसद और बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह ने विरोधी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहचान वैश्विक नेता के तौर पर है.

यूपी की कैसरगंज से पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने सोमवार को पत्रकारों से तमाम मुद्दों पर खुलकर बात की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस समेत विपक्षी दलों पर जोरदार हमला किया. पूर्व सांसद ने पीएम मोदी की चीन यात्रा पर कहा कि आज पीएम मोदी को आज वैश्विक नेता के रूप माना जा रहा है.
बृजभूषण ने कहा कि भारत हमेशा से आतंकवाद के खिलाफ स्पष्ट रुख रखता आया है. आतंकवाद आज हर बड़े देश की समस्या है, इससे निपटने के लिए पूरी दुनिया को एकजुट होना होगा. रूस, चीन और भारत आतंकवाद के खिलाफ साथ आ रहे हैं.
पाकिस्तानी पीएम से चीनी राष्ट्रपति के हाथ नहीं मिलाने पर बृजभूषण ने तंज कसते हुए कहा कि पाकिस्तान की स्थिति लगातार कमजोर होती जा रही है. आज भारत विकास कर रहा है, और पाकिस्तान कर्ज लेकर सिर्फ हथियार बना रहा है इसलिए उसे कोई सम्मान नहीं देता.
कांग्रेस पर किया पलटवार
कांग्रेस नेता जयराम रमेश के बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी आज एक जिम्मेदार वैश्विक नेता के रूप में माने जा रहे हैं. गलवान की झड़प हुई तो पूरी दुनिया ने देखा कि 1 इंच भूमि भी हमारी नहीं खिसकी. मोदी सरकार की स्पष्ट नीति है, सीमा विवाद की अलग प्रक्रिया है, उससे SCO मुलाकात का कोई लेना-देना नहीं.
बृजभूषण ने इस दौरान कांग्रेस पर भी तीखा हमला किया और कहा कि 1962 में चीन ने भारत की 40 हजार वर्ग किमी भूमि कब्जाई थी, तब कांग्रेस की सरकार थी. अब स्थिति अलग है, पीएम मोदी के रहते देश की एक इंच जमीन भी कोई नहीं ले सकता. जयराम रमेश को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए.
महुआ मोइत्रा के बयान पर कही ये बात
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के अमित शाह पर दिए बयान पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अमित शाह का नाम इतिहास में दर्ज होगा. जिस तरह से आतंकवादियों का सफाया हो रहा है, वैसा अभियान आजादी के बाद कभी नहीं चला. अमित शाह काम ज्यादा करते हैं, बोलते कम हैं. महुआ मोइत्रा ने जिहादी मानसिकता को खुश करने के लिए बयान दिया है.
वहीं बिहार में राहुल गांधी की यात्रा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हैसियत प्रदेशों में खत्म हो चुकी है. आज राहुल गांधी की यात्रा लालू यादव के परिवार की वजह से चल रही है. जहां सहयोगी हैं वहां यात्रा सफल दिख रही है. लेकिन, कांग्रेस लगातार सिमटती जा रही है. राहुल गांधी को इससे कुछ हासिल नहीं होने वाला.
ओम प्रकाश राजभर ने कांग्रेस को बताया दगा कारतूस, अखिलेश यादव को भी याद दिलाई धोखे वाली बात
Source: IOCL
























