'अंग्रेजी मीडियम' से कमबैक करेंगे इरफान खान, फिल्म का फर्स्ट लुक आया सामने
इरफान खान ने पिछले साल न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर के इलाज के लिए काम से ब्रेक ले लिया था, वे अब सेट पर लौट आए हैं. उन्होंने यहां शुक्रवार को 'अंग्रेजी मीडियम' की शूटिंग शुरू कर दी थी.

बॉलीवुड स्टार इरफान खान फिल्म अंग्रेजी मीडियम से फिल्मों में कमबैक कर रहे हैं। कैंसर का इलाज करवाकर देश वापस लौटे इरफान खान की तबीयत अब पहले से बेहतर है और उन्होंने अपनी फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है। इरफान खान ने आज अपनी फिल्म की पहली झलक साझा करते हुए अपने फैंस को अपनी आने वाली फिल्म की जानकारी दी।
अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए इरफान खान ने बताया कि कैंसर जैसी गंभीर और जानलेवा बीमारी से लड़ने के बाद अब एक बार फिर वो अपने फैंस को एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं. इरफान खान ने पिछले साल न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर के इलाज के लिए काम से ब्रेक ले लिया था, वे अब सेट पर लौट आए हैं. उन्होंने यहां शुक्रवार को 'अंग्रेजी मीडियम' की शूटिंग शुरू कर दी थी.
फिल्म की एक झलक शेयर करते हुए इरफान ने लिखा, ''सन 1900 से GMB अपनी सेवाएं दे रहे हैं..इनकी कहानी बताने में मजा आएगा. अंग्रेजी मीडियम, जल्द आ रहे हैं मिस्टर चंपक जी.. आ रहा हूं फिर एंटरटेन करने सबको..''
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















