पाकिस्तान को भारतीय सेना दे रही कड़ा जवाब, राकेश टिकैत बोले- '...अफवाह पर विश्वास ना करें'
Rakesh Tikait on India Pakistan Attack: किसान नेता राकेश टिकेत ने कहा देश का हर नागरिक इस स्थिति में अपनी सेना के साथ में खड़ा है यह समय संयम समझदारी और जिम्मेदारी निभाने का हैं.

India Pakistan Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में घुसकर कई आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त किया. इसी बीच आज गुरुवार की शाम पाकिस्तान ने भारत पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए, जिसमें भारत के डिफेंस सिस्टम के आगे पाकिस्तान नाकाम रहा. इसके जवाब में भारत ने भी जोरदार कार्रवाई की पाकिस्तान के कई शहरों पर भारतीय सेना की तरफ से हमले किए गए. पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना की कार्रवाई को लेकर भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता राकेश टिकैत की प्रतिक्रिया सामने आई है.
भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेता राकेश टिकैत ने फेसबुक पर पोस्ट कर लिखा-"देश का हर नागरिक इस स्थिति में अपनी सेना के साथ में खड़ा है यह समय संयम समझदारी और जिम्मेदारी निभाने का हैं हम सभी का कर्तव्य बनता है कि कोई भी भड़काऊ सूचना या अफवाह पर विश्वास ना करें. देश की सरकार जो भी निर्देश देती है हम सभी उसका पालन करें यही हम सब का राष्ट्रधर्म होगा. जय जवान जय किसान, जय हिंद."
बता दें कि पाकिस्तान ने गुरुवार (9 मई) की शाम जम्मू-कश्मीर एयरपोर्ट समेत भारत के सीमावर्ती जिलों में हमले की नापाक कोशिश की. हालांकि भारत के डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान की मिसाइलों को पहले ही गिरा दिया. इसके बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई की और पाकिस्तान के कई शहरों में हमला किया. वहीं रक्षा मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया कि आज जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइल द्वारा जम्मू, पठानकोट और उधमपुर स्थित सैन्य स्टेशनों को निशाना बनाया गया.
भारत-पाकिस्तान के बीच मेरठ में भी अलर्ट
वहीं भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे हमले को लेकर मेरठ में भी अलर्ट है. एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा शहर की सुरक्षा व्यवस्था जांचने निकले और हापुड़ अड्डे सहित कई इलाकों का निरीक्षण किया. सभी थानेदार भी सड़कों पर गश्त कर रहे हैं, इसके साथ ही वाहनों की चेकिंग भी की जा रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























