Gorakhpur: राज ठाकरे के अयोध्या दौरे को लेकर फिर बोले बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह, कही ये बात
गोरखपुर में एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने MNS चीफ राज ठाकरे पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राज ठाकरे एक चूहे हैं, जिसे वे 2008 से खोज रहे हैं.

MP Brijbhushan Sharan Singh On Raj Thackeray Visit: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोरखपुर (Gorakhpur) पहुंचे बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Birjbhushan Sharan Singh) ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि उनकी हिम्मत ही नहीं है कि वो अयोध्या आ पाएं. उन्होंने यहां तक कह दिया कि वे माफी नहीं मांगते हैं, तो वो अभागा हैं. वो राज ठाकरे को 2008 से खोज रहे हैं. कुछ लोगों ने उनसे प्रश्न किया कि अब क्यों और तब क्यों नहीं. इस पर सांसद सिंह ने कहा कि "अब क्यों, मैं उसको 2008 से खोज रहा हूं. वो चूहा है. एक दड़बे के अंदर रहता है. मुंबई से कहीं निकलता नहीं है. पहली बार वो निकल रहा है, इसलिए उसके स्वागत की तैयारी कर रहा हूं."
बता दें कि गोरखपुर के गोरखपुर क्लब में स्थानीय लोगों द्वारा शनिवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान गोंडा के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका गुस्सा ठेला वालों पर निकलता है. विद्यार्थियों पर निकलता है. उनका गुस्सा टैक्सी वालों पर निकलता है. ऐसा नहीं है. आज भी उत्तर भारत के लोग मुंबई के अंदर बड़ी मजबूती के साथ रहते हैं. राज ठाकरे की हैसियत नहीं है कि कुछ कर दे. लेकिन कुछ लोगों का गुस्सा कमजोर लोगों पर निकलता है.
2008 से ये चाहते थे सांसद बृजभूषण शरण सिंह
भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने दौरे के एक सवाल के जवाब में कहा कि हो सकता है कि कल वो उस जनसभा में माफी मांग लें. उन्होंने कहा कि 2008 से वे उनसे मिलना चाहते हैं, जिससे वे जान सकें कि वे ऐसा क्यों करते हैं. लेकिन उनसे मिल नहीं सका. पहलवानी की भाषा में मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि समझ जाओ इशारा, सब भाषा में बात करता. तय कर चुका था, लेकिन मिला नहीं. मजा नहीं आया. उन्होंने कहा कि वे मोदी जी, योगी जी, संतों और उत्तर भारतीयों से माफी मांगें.
UP News: CM योगी ने विधायकों को दी सख्त नसीहत, कहा- 'ठेके-पट्टे, ट्रांसफर और पोस्टिंग से रहें दूर'
सीएम योगी का जन्मदिन वैदिक रूप में मनाने का एलान
एक सवाल के जवाब में सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने कहा कि अभी तो कल काला जंग मारा है. देखते हैं आगे क्या होता है. उन्होंने कहा कि 5 जून को सीएम योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन है. वैदिक रूप से उनका जन्मदिन मनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि उनके अभियान को रोकने के लिए योगी जी ने उन्हें मना तो नहीं किया. आप खुद पूछ लीजिए. उद्धव ठाकरे के सीएम बनने के बाद से क्या उत्तर भारतीय और बिहार के लोग वहां पर सुरक्षित हैं. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि वे बिल्कुल सुरक्षित हैं. कुछ बैनर लगाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हैसियत नहीं है. वो समय था कांग्रेस ने उन्हें सिक्योरिटी दे रखा था. शिवसेना को कमजोर करना था. अब वो हैसियत नहीं है. उत्तर भारत के लोग बहुत दमदारी के साथ रहते हैं, चिंता मत करिए. जरूरत पड़ेगी, तो वो लोग भी टहल लेंगे.
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य किसी का कभी भी खराब हो सकता है. इस पर वे टिप्पणी नहीं करेंगे. उन्होंने माफी नहीं मांगी है. दौरा स्थगित किया है. उन्होंने कहा कि 5 जून के संकल्प को वे पूरा करेंगे. अभी तो वे गोरखपुर में हैं. संतकबीनगर, देवरिया, पडरौना, मथुरा और काशी में हैं. वे माफी नहीं मांगते हैं, तो बहुत अभागे पुरुष कहे जाएंगे. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘आपको लगता है कि वे आ जाएंगे. वे अपना चरण एयरपोर्ट के बाहर नहीं रख सकते हैं. वे ट्रेन से आएंगे, तो उन्हें उसी से वापस जाना पड़ेगा.’
मुझे पार्टी के किसी नेता ने नहीं रोका- सांसद बृजभूषण शरण सिंह
सांसद सिंह ने कहा कि आप देख लीजिएगा ‘नउवा रे नउवा कितना बार...’ ये सामने आ जाएगा. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के किसी नेता ने उनका विरोध नहीं किया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और किसी अन्य ने फोन नहीं किया. किसी ने आपको बयान दिया कि मुझे ठीक करना है. हम कौन सा पाप कर रहे हैं. सांसद सिंह ने आगे कहा कि मैं राम का वंशज हूं. अयोध्यावासी हूं. इसके बाद उत्तर भारतीय हूं, इसके बाद बीजेपी सांसद हू्ं. अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह के राज ठाकरे का स्वागत करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे जानते थे कि वो नहीं आएगा. इसलिए सुपारी खाते हैं, नशे में बोल गए. नशे में आदमी कुछ भी बोल सकता है. वो वाली सुपारी खाओगे, तो बेहोश हो जाओगे.
UP: 'नकारात्मकता किसी जन प्रतिनिधि को कभी आगे नहीं बढ़ा सकती', प्रबोधन कार्यक्रम में बोले सीएम योगी
Source: IOCL





















