Udhayanidhi Stalin Remark: 'I.N.D.I.A गठबंधन की मानसिकता हिंदू विरोधी', ब्रजेश पाठक ने उदयनिधि स्टालिन से की माफी की मांग
Udhayanidhi Stalin Sanatana Dharma Remark: ब्रजेश पाठक ने कहा कि भारत के लोग आपत्तिजनक बयान को कभी स्वीकार नहीं करेंगे. उदयनिधि से मांफी की मांग करते हुए उन्होंने विपक्षी गठबंधन इंडिया पर हमला बोला.

Udhayanidhi Stalin Controversy: सनातन धर्म पर डीएमके (DMK) नेता उदयनिधि स्टालिन के दिए बयान से देश में बवाल मचा हुआ है. बता दें कि उन्होंने सनातन धर्म की तुलना कोरोना वायरस, मलेरिया, डेंगू वायरस और मच्छरों से की थी. विवादित बयान सामने आने पर युवा कल्याण मंत्री उदयनिधि स्टालिन मुख्य रूप से बीजेपी और साधु-संतों के निशाने पर आ गए हैं. उनके बयान की देश भर में जमकर निंदा की जा रही है. अब उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) की भी प्रतिक्रिया सामने आई है.
उदयनिधि स्टालिन के बयान पर क्या बोले ब्रजेश पाठक?
ब्रजेश पाठक ने उदयनिधि स्टालिन के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि भारत के लोग आपत्तिजनक बयान को कभी स्वीकार नहीं करेंगे. उदयनिधि स्टालिन से मांफी की मांग करते हुए उन्होंने विपक्षी गठबंधन इंडिया पर भी हमला बोला. ब्रजेश पाठक ने कहा कि इंडिया गठबंधन की मानसिकता ही हिंदू विरोधी है. देश गठबंधन के लोगों को कभी स्वीकार नहीं करेगा. उन्होंने विपक्षी दलों के गठबंधन से भी माफी की मांग की.
BJP के निशाने पर कांग्रेस समेत विपक्षी गठबंधन इंडिया
बता दें कि एमके स्टालिन के नेतृत्व वाली डीएमके इंडिया गठबंधन का महत्वपूर्ण घटक दल है. उदयनिधि का विवादित बयान सामने आने के बाद बीजेपी इंडिया गठबंधन और विशेष रूप से कांग्रेस पर हमलावर है. बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस अंदर से उदयनिधि स्टालन के बयान का समर्थन कर रही है. कांग्रेस नेता प्रियांक खरगे का बयान उदयनिधि स्टालिन के समर्थन में बताया जा रहा है. देश में हो रहे चौतरफा हमलों के बीच उदयनिधि स्टालिन बयान पर कायम हैं. उन्होंने बार-बार दोहराने की बात कही है. सत्तापक्ष के निशाने पर आई कांग्रेस ने कहा कि राजनीतिक दलों को बात कहने की आजादी है. कांग्रेस का नजरिया बिल्कुल साफ है- सर्वधर्म समभाव.
Source: IOCL





















