Bigg Boss 13: सिद्धार्थ शुक्ला और आरती सिंह के बीच खत्म हुई दोस्ती, गाली गलौज की आई नौबत
फिनाले जितना पास आता जा रहा है उतना की घर का माहौल अलग देखने को मिल रहा है। हाल ही के एपिसोड में सिद्धार्थ शुक्ला और आरती सिहं के बीच ऐसी लड़ाई हो गई है जो पूरे सीजन में पहले देखने को नहीं मिली।

बिग बॉस शो में अब कुछ ही दिन बाकी है शो को खत्म होने में, बिग बॉस के घर में पिछले हफ्ते से कई लड़ाई और दोस्ती टूटती नजर आ रही है। जी हां, हाल ही में सिद्धार्थ शुक्ला और आरती सिहं के बीच लड़ाई देखने को मिली, लेकिन क्यों? ऐसा क्या हुआ जो दोनों के बीच गाली-गलोच तक नौबत आ गई थी?

बिग बॉस 13 सीजन में सिडनाज तो खूब ट्रेंड में है, लेकिन सिद्धार्थ और आरती सिंह की दोस्ती भी किसी से कम नहीं थी। दोनों ने एक दूसरे को कई बार सपोर्ट भी किया। लेकिन हुआ कुछ ऐसा की इनकी दोस्ती में दरारा पड़ने लगी। हाल ही के एपिसोड में देखने को मिला की बात यहां तक पहुंच गई है कि सिद्धार्थ आरती के साथ गाली गलौज करने लगे हैं।

बिग बॉस का इम्यूनिटी टॉस्क तो आपको याद ही होगा। उस टॉस्क में सिद्धार्थ ने जब से पारस को सुरक्षित किया है, आरती और शहनाज का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। इसी को लेकर आरती और सिद्धार्थ के बीच जोरदार लड़ाई देखने को मिल गई।

आपको बता दें, सलमान खान ने अपने वीकेंड के वार में सिद्धार्थ से पूछा कि उन्होंने शहनाज और आरती की जगह पारस छाबड़ा को क्यों सेफ किया। इस पर सिद्धार्थ बोले कि पारस ने चेस टास्क में उनकी मदद की थी इसलिए उन्होंने फेवर रिर्टन करने किए पारस को इम्यूनिटी दिलवाई।

आरती को सिद्धार्थ का ये जवाब ठीक नहीं लगा। जिसके चलते सिद्धार्थ ने आरती को खूब खरी-खोटी सुना दी। सिद्धार्थ ने तो यहां तक कह दिया कि आरती ने उन्हें कभी सपोर्ट नहीं किया। सिद्धार्थ कहते हैं ' मैंने तो तुम्हें घर के बाहर भी बचाया था जब हमारी एक दूसरे से लड़ाई हो गई थी'। सिद्धार्थ का गुस्सा यही शांत नहीं पड़ा। उन्होंने आरती को गाली भी दे डाली।

ये बात तो लाजमी है की सिद्धार्थ और आरती का फिनाले में लड़ना साफ दिखेगा। इस घर में कब क्या हो जाए, ये बताना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। अब को ये देखना होगा कि सिद्धार्थ का पारस को बचाना उन पर भारी पड़ता है या उनके गेम को और मजबूत करता है। ये तो आने वाले एपिसोड को देखने के बाद ही पता चल पाएगा।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























