बरेली में अजीब-ओ-गरीब मामला: जीजा-साली फरार, अगली सुबह साला जीजा की बहन ले भागा
उत्तर प्रदेश स्थित बरेली में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक टीवी सीरियल की कहानी की तरह एक युवक पत्नी की बहन (साली) के साथ फरार हो गया, तो इसके अगले दिन उसका साला अपने जीजा की बहन संग भाग गया.

उत्तर प्रदेश स्थित बरेली जिले में किसी टेलीविजन सीरियल के कथानक से मेल खाता एक दुर्लभ घटनाक्रम सामने आया है जिसके तहत एक युवक अपनी पत्नी की बहन (साली) के साथ फरार हो गया, तो इसके अगले ही दिन उसका साला उसकी (जीजा की) बहन संग भाग गया.
पुलिस ने मंगलवार को कहा कि कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई क्योंकि दोनों परिवारों ने आपसी सहमति से मामले को सुलझा लिया है.
पुलिस ने बताया कि पिछले महीने देवरानिया थाना क्षेत्र के कमालूपुर गांव में यह दुर्लभ घटनाक्रम सामने आया. पुलिस ने बताया कि छह साल से शादीशुदा और दो बच्चों का पिता केशव कुमार (28) अपनी 19 वर्षीय साली कल्पना संग 23 अगस्त को फरार हो गया.
पुलिस ने कहा कि इस घटना के एक दिन बाद केशव की पत्नी का भाई रवींद्र (22) अपने जीजा (केशव) की 19 वर्षीय बहन के साथ चुपचाप घर से भाग गया.
पूरे शहर में चर्चा का विषय बना मामला
इन दो घटनाओं से दोनों परिवार सदमे में हैं और नवाबगंज पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. नवाबगंज के थाना प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव ने कहा, 'हमने 14 और 15 सितंबर को दोनों जोड़ों का पता लगा लिया था.'
PM मोदी के जन्मदिन पर सीएम योगी, अखिलेश, मायावती ने दी बधाई, जानें- किसने क्या कहा?
उन्होंने बताया कि बाद में दोनों परिवार के लोग थाने में मामले को सुलझाने के लिए राजी हो गए. पुलिस के अनुसार, इसके बाद जो हुआ वह भी टकराव की बजाय मेल-मिलाप का एक दुर्लभ क्षण था.
समुदाय के बुजुर्गों की मौजूदगी में दोनों परिवारों ने जोड़ों को अकेला छोड़ने और कानूनी कार्रवाई नहीं करने का फैसला किया. हालांकि, मामला बंद हो गया है, लेकिन यह पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















