Bahraich Violence: बहराइच में उपद्रव थमा, आरोपियों की तलाश तेज, चप्पे-चप्पे पर पुलिस, 4 IPS और 2 ASP तैनात
Bahraich Violence: बहराइच में बीते दो दिनों से जारी बवाल अब थम गया है. बवाल थमने के बाद अब आरोपियों की तलाश भी शुरू हो गई है. जबकि जिले में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
Bahraich Murti Visarjan Violence: बहराइच में रविवार को हुई हिंसा के बाद सोमवार को तनाव की स्थिति है और लाठियां तथा लोहे की छड़ें लिए कुछ लोग सड़कों पर घूमते दिखे. कुछ दुकानों और वाहनों में आग भी लगाई गई. हालांकि अब स्थिति बिल्कुल नियंत्रण में है और उपद्रव थम गया है. वहीं पुलिस ने अराजक तत्वों की तलाश तेज कर दी है.
बहराइच में चप्पे-चप्पे पर पुलिस और सुरक्षा बलों की निगाह है. यहां 12 कंपनी पीएससी, 02 कंपनी सीआरपीएफ, 01 कंपनी आरएएफ और गोरखपुर जोन की पुलिस फोर्स ने मोर्चा संभाल रखा है. जबकि प्रशासन और पुलिस के ओर से जनता से अपील की जा रही है. लोगों से अफवाहों/भ्रामक खबरों से सावधान रहने के लिए कहा गया है.
माहौल को बेहतर बनाने के लिए चार आईपीएस, दो एएसपी और चार सीओ की तैनाती की गई है. वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर ग्राउंड जीरो पर एडीजी कानून-व्यवस्था और सचिव गृह पहुंचे हुए हैं. जबकि बहराइच की परिस्थिति पर सीएम की सीधी नजर है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि एक भी उपद्रवी बचना नहीं चाहिए.
10 के खिलाफ एफआईआर
इस हिंसा में 30 से ज्यादा उपद्रवी हिरासत में लिए जा चुके हैं. जबकि 10 के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. वहीं चार नामजद आरोपी भी हैं. गौरतलब है कि एक दिन पहले यहां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान हुई सांप्रदायिक हिंसा में 22 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई थी.
बहराइच हिंसा: रीता बहुगुणा जोशी बोली- 'गड़बड़ी करने वालों को सीधा करना जानती है योगी सरकार'
पुलिस ने रविवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के गुजरने के दौरान मंसूर गांव के महाराजगंज इलाके में भड़की अशांति के सिलसिले में एक व्यक्ति पर मामला दर्ज किया है और करीब 30 लोगों को हिरासत में लिया है. पथराव और गोलीबारी में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए.
हिंसा के विरोध में कई जगहों पर प्रदर्शन हुए और पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ नारे लगाए गए. पुलिस बलों ने इलाके में फ्लैग मार्च किया है.