बागपत: Video वायरल होने के बाद चाट वाले चाचा को परेशान कर रहीं सेल्फी लेने वाली लड़कियां
चार साल पहले चाट युद्ध को लेकर सुर्खियों में आए चाचा चाट वाले हरेंद्र सिंह को ग्राहकों को लेकर पड़ोसी चाट वाले से हुई लड़ाई से फायदा हुआ है. हालांकि सेल्फी लेने वाली लड़कियां उन्हें परेशान करती हैं.

Baghpat News: बागपत में चार साल पहले चाट युद्ध को लेकर एकाएक सुर्खियों में आए चाचा चाट वाले हरेंद्र सिंह को ग्राहकों को लेकर पड़ोसी चाट वाले से हुई लड़ाई से बड़ा फायदा हुआ है. एक तो दुनिया भर में उनकी प्रसिद्धि बढ़ गई, दूसरा दुकानदारी का धंधा अच्छा चल निकला. वह अब न केवल चाट की दुकान चलाते हैं बल्कि कपड़ों की दुकान भी संभाल रहे हैं. चाचा का कहना है कि उस लड़ाई की वीडियो वायरल होने से फायदा तो हुआ है लेकिन सेल्फी लेने वाली लड़कियां उन्हें परेशान करती है.
बड़ौत शहर के अतिथि भवन के सामने हरेंद्र सिंह और उनके पड़ोसी की चाट की बराबर दुकान है. ठीक चार साल पहले यानि 22 फरवरी 2021 ग्राहकों को अपनी दुकानों पर बुलाने को लेकर हरेंद्र सिंह का अपने पड़ोसी से झगड़ा हो गया था. बीच सडक पर दोनों पक्षो के बीच जमकर लाठी डंडे चले थे, जिसमें पांच लोग घायल हो गए थे.
इस लड़ाई में लम्बे बालों वाले हरेंद्र सिंह ने ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और यहीं से ही उनके चाट वाले चाचा नाम का उदय हुआ था. इस लड़ाई की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसके बाद चाट वाले चाचा को आइंस्टिन चाचा के नाम से भी जाना गया. आइंस्टिन चाचा के नाम से खूब मीम्स भी बने. लोगों ने कमेंट्स कर खूब मजे लिए.
बढ़ गए दुकान पर ग्राहक, आमदनी होने लगी अच्छी
हरेंद्र सिंह का कहना है कि उनकी चाट की दुकान थी अब उन्होने कपड़ो की दुकान भी खोल ली. कपड़े की दुकान को उनके बेटे चलाते है. सोशल मीडिया पर लड़ाई की वीडियो देख कर उनकी दुकान पर ग्राहकों की संख्या बढ़ी हैं जिससे आमदनी में भी इजाफा हो रहा है, लेकिन एक परेशानी भी बढ़ गई है कि लड़कियां दुकान पर चाट खाने के बाद उनके साथ सेल्फी लेती है.
लड़कियां तो चली जाती है, लेकिन बाद में ग्राहक तरह तरह के सवाल करते है कि कौन थी, कहां से आयी थी, क्या कह रही थी, सेल्फी कैसी आयी, जिससे वह परेशानव हो जाते हैं. यह भी बताया कि उनके पास सेल्फी लेने के लिए दिल्ली, चंडीगढ़, ऋषिकेश, देहरादून, नेपाल, राजस्थान आदि जगहों से लोग आते है.
ये भी पढ़ें: वाराणसी: महाशिवरात्रि इस वजह से होती है खास, नगरवासी कुछ इस अंदाज में निकालते हैं बाबा की बारात
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















