Almora News: रानीखेत ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट राहुल आंनद की अनूठी पहल, बबीता बनी एक दिन की SDM
Uttarakhand: रानीखेत के ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट राहुल आनन्द ने छात्र छात्राओं का हौसला बढ़ाने के लिए एक अनूठी पहल की है. उन्होंने कुमारी बबीता को एक दिन का रानीखेत तहसील का SDM बनाया.

Almora News: अल्मोड़ा के रानीखेत के ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट राहुल आनन्द ने छात्र छात्राओं का हौसला बढ़ाने के लिए एक अनूठी पहल की है. राहुल आनन्द ने 14 दिसंबर को कुछ विद्यालयों में एक नव चेतना सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता कराई थी, जिसमें राजकीय इंटर कॉलेज चौमुधार कक्षा 9 की छात्रा सूरी निवासी कुमारी बबीता ने 200 में से 180 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया. जिस पर रानीखेत के ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट राहुल आनन्द ने कुमारी बबीता को एक दिन का रानीखेत तहसील का सांकेतिक एसडीएम का प्रभार दिया.
ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट राहुल आनन्द की इस पहल से जहां बच्चों को पढ़ाई के प्रति एक नई ऊर्जा मिलेगी तो वहीं छात्र छात्राओं को भविष्य में आगे आने के लिए प्रेरित भी करेगी. आज सुबह बबीता को ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट के वाहन से सम्मान पूर्वक उनके गांव सूरी से लाया गया. तहसील परिसर में प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों ने बबीता का स्वागत किया. ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट राहुल आनन्द के ने बबीता और सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया. सांकेतिक एसडीएम ने एसडीएम कार्यालय में बैठ कर लोगों की समस्याएं सुनी.
इस दौरान ताड़ीखेत ब्लॉक के प्रशासक हीरा रावत और कैंट के नामित सभासद मोहन नेगी ने बबीता का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. बबीता ने एसडीएम कार्यालय में विभिन्न प्रशासनिक कार्यों का अवलोकन किया. इसके अलावा उन्होंने तहसील कार्यालय में विभिन्न पटलों का निरीक्षण भी किया और अनेकों प्रशासनिक गतिविधियों से रूबरूहुई.
बच्चों को किया जा रहा प्रोत्साहित
ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट ने कहा कि मिशन नवचेतना के अंतर्गत बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताएं कराई जा रही है जिसके अंतर्गत कक्षा 9 की छात्रा बबीता को एक दिन के सांकेतिक एसडीएम का प्रभार दिया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता आगे भी जारी रहेगी. वहीं एक दिन के लिए बनाई गई सांकेतिक एसडीएम बबीता ने कहा कि वह बहुत खुश है एक आईएएस की कुर्सी पर बैठने का सौभाग्य किस्मत से मिलता है.
(गोपाल बिष्ट की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में जनवरी 2025 में UCC लागू होने से पहले सीएम धामी ने की गृह मंत्री से मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















