प्रतीक की तलाक वाली इंस्टाग्राम पोस्ट पर अपर्णा के भाई का दावा - अकाउंट हैक हुआ
Aparna Bist Pratik Yadav Divorce Newsस्व. मुलायम सिंह यादव के बेटे प्रतीक यादव ने अपर्णा यादव से तलाक लेने का ऐलान किया है. हालांकि अपर्णा के भाई ने दावा किया है कि प्रतीक का अकाउंट हैक हो गया है.

उत्तर प्रदेश में महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव के पति प्रतीक यादव ने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट की. इसमें उन्होंने लिखा कि वह अपर्णा से तलाक लेने वाले हैं. वहीं इस पोस्ट के संदर्भ में अपर्णा के भाई अमन बिष्ट ने कहा है कि प्रतीक ऐसा नहीं लिख सकते. यह अकाउंट हैक हुआ है. हमने रिपोर्ट करा दी है.
प्रतीक यादव ने 19 जनवरी 2026, सोमवार को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया: 'मैं इस मतलबी औरत को जल्द से जल्द तलाक देने जा रहा हूँ. उसने मेरे परिवार के रिश्ते खराब कर दिए. वह बस मशहूर और असरदार बनना चाहती है. अभी, मेरी मेंटल हेल्थ बहुत खराब है और उसे कोई फर्क नहीं पड़ता. क्योंकि उसे सिर्फ अपनी ही चिंता है. मैंने इतनी बुरी औरत कभी नहीं देखी, और मैं बदकिस्मत था कि उससे शादी कर ली.'
अपर्णा के भाई ने कहा- प्रतीक इंस्टाग्राम हुआ है हैक
अपर्णा के भाई अमन बिष्ट ने एबीपी न्यूज ने बातचीत की. अमन बिष्ट का यह कहना है कि यह प्रतीक यादव का जो अकाउंट है. संभवत: लगभग 6 घंटे का वक्त पोस्ट हटने में लगेगा. फिलहाल, महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव के पति प्रतीक यादव की सोशल मीडिया पोस्ट ने हलचल बढ़ा दी है. हालांकि, महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव के भाई अमन ने कहा है कि अपर्णा के पति प्रतीक का इंस्टाग्राम हैक हुआ है.
मामले पर नहीं आई अपर्णा और प्रतीक की प्रतिक्रिया
हालांकि, अपर्णा यादव और प्रतीक यादव की तलाक की खबरों पर प्रतीक यादव और अपर्णा यादव की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. बताते चलें कि अपर्णा यादव मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी है. अपर्णा यादव ने साल 2022 में भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा था. बीजेपी ज्वॉइन करने के बाद लगातार वे सुर्खियों रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपर्णा की और प्रतीक की शादी 4 नवबंर 2011 को हुई थी और उनकी दो बेटियां भी है.
ये भी पढ़ें: Prateek Yadav Net Worth: अपर्णा यादव के पति प्रतीक के पास है ये लग्जरी कार, करोड़ों के मालिक हैं अखिलेश के सौतेले भाई
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























