महाकुंभ: छिड़ी बहस में 'रावण' की एंट्री! अखिलेश यादव पर बोले अनिरुद्धाचार्य महाराज- सब राम हो गए तो...
Aniruddhacharya ji Maharaj: अनिरुद्धाचार्य जी महाराज से जब कुंभ को लेकर अखिलेश यादव के आरोपों पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अगर सब राम हो जाएंगे तो रावण कहां जाएंगे?

Mahakumbh 2025: महाकुंभ को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव अव्यवस्थाओं को लेकर लगातार योगी सरकार पर निशाना साध रहे हैं, जिस पर अब प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य जी महाराज की प्रतिक्रिया सामने आई हैं. उन्होंने कहा कि अगर सब राम हो जाएंगे तो रावण कहां जाएंगे.
कथावाचक अनिरुद्धाचार्य जी महाराज ताज नगरी आगरा में चल रहे ताज महोत्सव आयोजन में पहुंचे. इस दौरान वो आगरा नगर निगम की ओर से वाराणसी की तरह यमुना आरती के आयोजन में वृंदावन से यमुना किनारे पहुंचे और भव्य आरती में शामिल हुए. उन्होंने मथुराधीश मंदिर में पहले पूजा अर्चना दर्शन किए उसके बाद यमुना आरती की. इस यमुना आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भी हिस्सा लिया.
अनिरुद्धाचार्य ने आगरा में की जा रही यमुना आरती की तारीफ की और कहा कि यमुना मैया को साफ रखना चाहिए. यमुना मैया आशीर्वाद देने को तैयार हैं लेकिन आशीर्वाद मिलेगा जब यमुना मैया शुद्ध हो जाएंगी. यमुना मैया इतनी साफ होनी चाहिए कि आप और हम यमुना जल में डुबकी लगाए यमुना जल को पीएं. वहीं सनातन बोर्ड की मांग प्रस्ताव पर उन्होंने कहा कि सारे काम होने चाहिए जो सनातन के हित में है. सनातन के लिए जो जरूरी है.
अखिलेश यादव को लेकर कही ये बात
प्रयागराज में महाकुंभ के आयोजन पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा जो सवाल उठाए जा रहे हैं जब इस बारे में अनिरुद्धाचार्य से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अगर सब राम हो जाएंगे तो रावण कहां जाएंगे? यह एक उदाहरण है. बता दें कि वृंदावन के अनिरुद्धाचार्य जी महाराज अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं. पिछले दिनों जब वो विवादित टीवी शो बिग बॉस में शामिल हुए थे तो स्वामी प्रेमानंद महाराज इस पर आपत्ति जताई थी और कहा था कि उन्हें वहां नहीं जाना चाहिए था. हालांकि अनिरुद्धाचार्य ने कहा कि हमें हर उस जगह जाना चाहिए, जहां भक्तों का बुलावा हो.
यूपी में 69000 शिक्षक भर्ती में नया घोटाला? कांग्रेस ने योगी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, जांच की मांग
Source: IOCL





















