मिमी और नुसरत की खूबसूरती को टक्कर दे रही हैं ये निर्दलीय सांसद, देखें खूबसूरत तस्वीरें
टीएमसी सांसद मिमी चक्रवर्ती और नुसरत जहां की खूबसूरती के चर्चों के अलावा महाराष्ट्र के अमरावती सीट से निर्दलीय जीतीं नवनीत रवि राणा की खूबसूरती भी सुर्खियां बटोर रही हैं। उन्हें सबसे खूबसूरत सांसद बताया जा रहा है। देखिए, नवनीत रवि राणा की खूबसूरत तस्वीरें और जानें इनके बारे में सबकुछ...

अमरावती, एबीपी गंगा। लोकसभा चुनाव के दौरान पीली साड़ी वाली मैडम की खूबसूरती ने खूब सुर्खियां बटोरी। जब चुनाव खत्म हुए और नतीजे आए...तो तृणमूल कांग्रेस की टिकट पर जीत हासिल कर संसद पहुंचीं मिमी चक्रवर्ती और नुसरत जहां की खूबसूरती हर अखबार, टीवी चैनल और सोशल साइट पर चर्चा का विषय बन गई। मिमी चक्रवर्ती और नुसरत जहां की तरह कोई और भी है...जिसकी जीत के साथ ही उसकी खूबसूरती ने भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने में मजबूर कर दिया। इनका नाम है नवनीत रवि राणा, जो महाराष्ट्र की अमरावती लोकसभा सीट से विजय हासिल कर संसद पहुंचीं हैं।

खास बात ये है कि नवनीत रवि राणा निर्दलीय सांसद चुनी गई हैं, जिन्होंने अमरावती सीट से शिवसेना के मौजूदा सांसद को करीब 37 हजार वोट से हाराया। नवनीत ने 5,10,947 वोट हासिल कर जीत का परचम लहराया और अपने निकटतम प्रतिद्वंदी दो बार के सांसद व शिवसेना प्रत्याशी अब्सुल आनंदराव विठोबा को करीब 36 हजार वोटों से हराया। विठोबा को 4,73,996 वोट मिले थे।

बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव यानी 2014 में नवनीत ने एनसीपी की टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन तब उन्हें जीत हासिल नहीं हो सकी और वे दूसरे नंबर पर रहीं।

जिस सीट (अमरावती) से जीतकर नवनीत रवि राणा संसद पहुंची हैं, उसकी खासियत ये है कि इस सीट से पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल चुनाव लड़ चुकी हैं।

ये तो हुई नवजीत की जीत की बात, लेकिन इसके अलावा उनकी खूबसूरती की भी खूब वाहवाही हो रही है। सोशल मीडिया पर उन्हें देश की सबसे खूबसूरत सांसद बताया जा रहा है।

बता दें कि नवनीत रवि राणा राजनीति में आने से पहले तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस रह चुकी हैं। इन्होंने तेलुगू फिल्मों में एक्ट्रेस, डांसर और सपोर्टिंग एक्ट्रेस के रूप में काम किया है।

ये भी बात चर्चा में रही कि नवनीत की एक्टिंग और उनकी खूबसूरती को देखकर महाराष्ट्र के विधायक रवि राणा का उनपर दिल आ गया था। जिसके बाद उन्होंने एक सामूहिक विवाह समारोह में उनसे शादी रचाई थी।

साल 2011 में शादी हो जाने के बाद उन्होंने अपने फिल्मी करियर को अलविदा कर दिया । इसके बाद साल 2014 में उन्होंने राजनीति का रुख किया।

नवनीत कौर राणा और उनके पति रवि राणा की पहली मुलाकात भी अनोखी थी। बताते हैं कि इनकी पहली मुलाबात बाबा रामदेव के आश्रम में हुई थी। दरअसल, नवनीत योगा की शौकीन हैं। इसी शौक की वजह से वे बाबा रामदेव के योग की फैन बन गईं। एक योगा कैंप के दौरान ही रवि राणा ने उन्हें पहली बार देखा था और पहली ही नजर में उन्हें दिल दे बैठे थे।

राजनीति से ताल्लुक रखने वाले परिवार में शादी होने के बाद नवनीत के भी कदम सियासत के रास्ते पर पड़े और साल 2014 में उन्होंने राजनीति में एंट्री की। तब उन्होंने एनसीपी की टिकट पर चुनाव लड़ा, लेकन हार गईं। इसके बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और 2019 में निर्दलीय चुनावी रण में न सिर्फ उतरीं, बल्कि जीत भी हासिल की।

टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























