Holi 2023: सीएम योगी का वीडियो शेयर कर अखिलेश यादव ने याद दिलाया मुफ्त सिलेंडर का वादा, पूछा- पैसा कहां गया?
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का एक वीडियो शेयर कर फ्री एलपीजी (LPG) सिलेंडर पर सवाल किया है.

UP Politics: यूपी विधानसभा में 22 फरवरी को बजट पेश (UP Budget 2023) किया गया था. इस बजट में बीजेपी (BJP) के संकल्प पत्र में किए गए कई वादों को पूरा किया गया. जिसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बताया था कि सरकार होली (Holi) और दीपावली (Diwali) पर दो मुफ्त सिलेंडर (Free LPG Cylinder) देने जा रही है. अब इसका वीडियो समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शेयर किया है.
सपा प्रमुख ने कहा, "वो जो होली पर मुख्यमंत्री जी ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए मुफ़्त सिलेंडर देने के लिए हज़ारों करोड़ रुपये की व्यवस्था की थी उसका पैसा कहाँ गया? भाजपाइयों के झूठ से तो झूठ भी शर्मा जाता है." अखिलेश यादव द्वारा शेयर किए गए वीडियो में सीएम योगी योजना का एलान करते हुए नजर आ रहे हैं. इसके बगल में राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बैठे हुए हैं.
सीएम योगी का एलान
वीडियो में सीएम योगी बोल रहे हैं, "प्रदेश के अंदर एक नई योजना हमलोग शुरू करने जा रहे हैं, वह उज्जवला योजना के लाभार्थियों को, जो प्रदेश के अंदर 1 करोड़ 74 लाख लाभार्थी हैं. उन्हें दीपावली और होली पर उज्जवला योजना का एक-एक एलपीजी का सिलेंडर फ्री में उपलब्ध कराने की व्यवस्था करने जा रहे हैं. यह व्यवस्था के लिए हमलोगों ने 3047 करोड़ 48 लाख रूपए की है. इस बजट में ये व्यवस्था की गई है."
अब मुख्यमंत्री के इस एलान पर अखिलेश यादव वीडियो शेयर कर सवाल खड़े किए हैं. दरअसल, 2022 के विधानसभा चुनावों को दौरान बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में होली और दिवाली के खास मौके पर मुफ्त सिलेंडर गैस देने का वादा किया था. जिसके बाद सरकार ने इस बार के बजट में इसका एलान किया है. सीएम योगी ने बताया था कि हमने संकल्प पत्र के 132 वादों में से 110 वादों को बजट में पूरा किया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























