'परिवार के निर्दोष लोग भी सारा जीवन...', ग्रेटर नोएडा के निक्की हत्याकांड पर बोले अखिलेश यादव
Greater Noida Nikki Murder: ग्रेटर नोएडा में दहेज के लिए हुई महिला की हत्या को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा इसकी जड़ में नारी को दोयम दर्जे का मानने की रूढ़िवादी-सामंती सोच सक्रिय होती है.

ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध हालात में हुई मौत को लेकर परिजनों का आरोप है दहेज के लिए उसके ससुराल वालों ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर उसे जला दिया. वहीं अब इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दुख जताया है.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"ग्रेटर नोएडा से आया ‘दहेज हत्या’ का समाचार बेहद दर्दनाक है. घोर निंदनीय!दहेज, लालच का दूसरा नाम है और नारी के साथ भेदभाव का सबसे वीभत्स रूप भी. इसकी जड़ में नारी को दोयम दर्जे का मानने की रूढ़िवादी-सामंती सोच सक्रिय होती है. इस सोच को बदलने के लिए सरकार से लेकर समाज तक, अति सक्रिय होकर, एक सकारात्मक वातावरण बनाना पड़ेगा. हत्या करने वाले ऐसे लोगों ने स्वयं अपने लिए एक ऐसी सजा को चुना है जिसमें उनके साथ उनके अपने परिवार के निर्दोष लोग भी सारा जीवन मानसिक सज़ा को भुगतने का दंश झेलेंगे.
पुलिस ने आरोपी पति विपिन भाटी को किया गिरफ्तार
वहीं इस मामले को लेकर पुलिस ने मृतका की बहन की ओर से तहरीर मिलते ही तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी पति विपिन भाटी को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमों का गठन कर रवाना कर दिया गया है. डीसीपी ने बताया कि घटना के बाद पीड़िता के परिजन बड़ी संख्या में थाने पहुंचे और जल्द कार्रवाई की मांग की.
पुलिस ने हत्या की धारा के तहत दर्ज किया मुकदमा
पुलिस अधिकारियों ने उन्हें आश्वस्त किया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तेजी से कार्रवाई की जा रही है. एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द होगी. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है और एफआईआर में हत्या की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















