'VIP घाट, भूखे-प्यासे श्रद्धालु और सड़कों पर जाम', योगी सरकार पर क्यों बरसे अखिलेश यादव?
Maha Kumbh 2025: सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा आम जन जीवन दूभर हो गया है. यूपी सरकार असफल हो चुकी है, वो अहंकार से भरे झूठे विज्ञापन में ही दिख रही है लेकिन सच में जमीन पर नदारद है.

Akhilesh Yadav on Maha Kumbh 2025: माघ पूर्णिमा से पहले महाकुंभ जाने के लिए श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी जा रही हैं. वहीं आज रविवार (9 फरवरी) की छुट्टी के चलते श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ है जिसके चलते लंबा शहर में जाम लगा हुआ है. इससे श्रद्धालुओं को काफी समस्या हो रही है और वह जाम में काफी समय से फंसे हुए हैं. इसी बीच समजावदी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव महाकुभ में श्रद्धालुओं को होने वाली परेशानी को लेकर योगी सरकार पर हमलावर हैं.
सपा मुखिया अखिलेश यादव अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर महाकुंभ क्षेत्र और संगम जाने वाले श्रद्धालुओं के लगातार फोटो और वीडियो शेयर कर रहे हैं. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक वीडियो शेयर कर एक्स पर लिखा-"जब महाकुंभ में VIP घाट पर ये हाल है तो बाकी का क्या कहना, लोकतंत्र में जनता ही वीआईपी होती है.
प्रयागराज महाकुंभ में फँसे करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए तुरंत आपातकालीन व्यवस्था की जाए। हर तरफ़ से जाम में भूखे, प्यासे, बेहाल और थके तीर्थयात्रियों को मानवीय दृष्टि से देखा जाए। आम श्रद्धालु क्या इंसान नहीं है?
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 9, 2025
प्रयागराज में प्रवेश के लिए लखनऊ की तरफ़ 30 किमी पहले से ही नवाबगंज… pic.twitter.com/1JXmzgDEGI
इसके साथ ही अखिलेश यादव ने एक और ट्रैफिक जाम का वीडियो शेयर कर लिखा-"प्रयागराज महाकुंभ में फंसे करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए तुरंत आपातकालीन व्यवस्था की जाए. हर तरफ से जाम में भूखे, प्यासे, बेहाल और थके तीर्थयात्रियों को मानवीय दृष्टि से देखा जाए. आम श्रद्धालु क्या इंसान नहीं है?"
अखिलेश यादव ने आगे लिखा-" प्रयागराज में प्रवेश के लिए लखनऊ की तरफ 30 किमी पहले से ही नवाबगंज में जाम, रीवा रोड की तरफ से गौहनिया में 16 किमी पहले से जाम और वाराणसी की तरफ से 12 से 15 किमी के जाम के व ट्रेन के इंजन तक में भीड़ के प्रवेश कर जाने के समाचार हर जगह प्रकाशित हो रहे हैं. आम जन जीवन दूभर हो गया है. यूपी सरकार असफल हो चुकी है, वो अहंकार से भरे झूठे विज्ञापन में ही दिख रही है लेकिन सच में जमीन पर नदारद है."
वहीं अखिलेश यादव ने एक पोस्ट में लिखा-"महाकुंभ के अवसर पर उप्र में वाहनों को टोल मुक्त किया जाना चाहिए, इससे यात्रा की बाधा भी कम होगी और जाम का संकट भी. जब फिल्मों को मनोरंजन कर मुक्त किया जा सकता है तो महाकुंभ के महापर्व पर गाड़ियों को कर मुक्त क्यों नहीं?"
मिल्कीपुर में हार पर अफजाल अंसारी का बड़ा बयान, सपा सांसद बोले- '2027 में इनको एहसास करा देंगे...'
Source: IOCL





















