मिल्कीपुर में हार पर अफजाल अंसारी का बड़ा बयान, सपा सांसद बोले- '2027 में इनको एहसास करा देंगे...'
Milkipur By Election Result 2025: समाजवादी पार्टी सांसद अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) ने कहा कि अगर सभी मिलकर चुनाव लड़े होते तो हरियाणा और दिल्ली का चुनाव जीते होते.

UP News: उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने जीत दर्ज करते हुए समाजवादी पार्टी को हरा दिया है. वहीं मिल्कीपुर उपचुनाव में सपा की हार पर सपा सांसद अफजाल अंसारी का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जो एक फार्मूला दिया था बंटेंगे तो कटेंगे, वह दूसरे परिवेश में दिया था. यदि उसे नारे को विपक्षी दल के बड़े नेता चरितार्थ कर ले तो उसे भला होता. उन्होंने कहा था कि बटेंगे तो कटेंगे लेकिन हम कटेंगे शब्द का प्रयोग नहीं कर सकते लेकिन हम कह सकते हैं कि बंटोगे तो पिटोगे.
इसके साथ ही सपा सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि अगर सभी मिलकर चुनाव लड़े होते हरियाणा दिल्ली का चुनाव जीते होते. यदि चुनाव आयोग ने बेईमानी नहीं किया होता तो महाराष्ट्र में 5 महीने में 40 लाख वोट बढ़ाया गया था. सरकारी अधिकारी और कर्मचारी पार्टी के कार्यकर्ता बनकर चुनाव संपन्न कर रहे हैं लेकिन इस रिजल्ट से हम सबक लेंगे और आने वाले 2027 को बड़ी चुनौती मानते हुए इनको एहसास करा देंगे.
वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर उपचुनाव में सपा प्रत्याशी की हार पर कहा कि मिल्कीपुर सीट पर लूट हुई. बीजेपी अयोध्या हारी है तो एक सीट पर पूरी शक्ति लगा दी, मिल्कीपुर सीट के लिए बीएलओ सम्मानित होने चाहिए. ये चुनाव भी हम जीत जाते लेकिन बड़े पैमाने पर धांधली हुई है.
बता दें कि अयोध्या जिले की मिल्कीपुर सीट पर हुए उपचुनाव का नतीजा शनिवार (8 फरवरी) को घोषित हुआ. इस उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान ने 61710 वोटों से जीत हासिल की. बीजेपी उम्मीदवार को 1.46 लाख से अधिक वोट मिले जबकि समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रत्याशी अजीत प्रसाद को 84687 वोट मिले. वहीं आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के प्रत्याशी संतोष कुमार इस उपचुनाव में तीसरे स्थान पर रहे और उन्हें 5459 वोट मिले.
महाकुंभ 2025: पूर्णिमा से पहले प्रयागराज संगम स्टेशन बंद, इस वजह से लिया फैसला
Source: IOCL





















