UP Politics: विधानसभा के बाद साल के अंत में होने वाले यूपी निकाय चुनाव में उतरेगी AAP, जानें- क्या है प्लान?
UP News: आम आदमी पार्टी (आप) अब उत्तर प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले निकाय चुनाव लड़ेगी. पार्टी संगठनात्मक ढांचे में बदलाव के लिए भी कमर कस रही है.

Aam Aadmi Party: आम आदमी पार्टी (आप) अब उत्तर प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले निकाय चुनाव लड़ेगी. पार्टी संगठनात्मक ढांचे में बदलाव के लिए भी कमर कस रही है. आप के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आगामी यूपी निकाय चुनाव की तैयारी शुरू करने को कहा है.
संजय सिंह ने राज्य भर में पार्टी की पहुंच बढ़ाने पर जोर दिया है. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि आप अन्य राष्ट्रीय दलों के विकल्प के रूप में उभरी है और पार्टी यूपी में भी खुद को स्थापित करने के प्रयास जारी रखेगी. हाल ही में, आम आदमी पार्टी ने पंजाब में सत्ता में तूफान ला दिया है, जिससे वहां के सभी मुख्य राजनीतिक दलों को झटका लगा. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में, हालांकि, उसके सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई.
आप को यूपी में मिली थी करारी हार
आम आदमी पार्टी ने यूपी में सभी 403 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे लेकिन पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, उत्तराखंड में भी पार्टी को करारी हार मिली थी. हालांकि पंजाब में आम आदमी पार्टी अपनी सरकार बनाने में कामयाब रही. आम आदमी पार्टी ने यहां भगवंत मान को अपना मुख्यमंत्री बनाया है. वहीं, अब पार्टी यूपी में निकाय चुनाव लड़ने की तैयारी में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-
Kanpur Ganga Mela: कानपुर में 23 मार्च को होगा ऐतिहासिक गंगा मेले का आयोजन, प्रशासन ने की ये तैयारी
Kanpur News: सोशल मीडिया पर वायरल हुई कानपुर पुलिस की वसूली लिस्ट, कमिश्नर ने दिए जांच के आदेश
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























