नोएडा में मास्क नहीं पहनने वाले 484 लोगों पर जुर्माना, पुलिस ने वसूले इतने हजार रुपये
पुलिस ने सोमवार को बिना मास्क पहने घूम रहे 484 लोगों का चालान किया है. उन्होंने बताया कि उल्लंघन करने वाले इन लोगों से 48,400 रुपए बतौर जुर्माना वसूले गये.

नोएडा: गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट ने बिना मास्क पहने सार्वजनिक स्थानों पर घूमने वाले 484 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस ने उनसे 48,400 रुपए जुर्माना वसूला है. पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए गौतमबुद्ध नगर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.
इसके तहत पुलिस ने सोमवार को बिना मास्क पहने घूम रहे 484 लोगों का चालान किया है. उन्होंने बताया कि उल्लंघन करने वाले इन लोगों से 48,400 रुपए बतौर जुर्माना वसूले गये.
शहर में धारा 144 लागू
कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुये नोएडा प्रशासन ने धारा 144 लागू करने को लेकर सख्ती बढ़ा दी है. वहीं इस कड़ी में नोएडा पुलिस ने फ्लैग मार्च भी निकाला. शहर के फेस 2 क्षेत्र में नोएडा पुलिस ने पीएसी जवानों के साथ फ्लैग मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. यह नहीं, पुलिस के आला अधिकारी भी इस दौरान मौजूद रहे. आपको बता दें कि नोएडा प्रशासन ने शहर में 2 जनवरी तक धारा 144 लागू की है.
पुलिस की मानें तो असामाजिक तत्वों द्वारा माहौल खराब होने की आशंका की वजह से ये एहतियातन कदम उठाये हैं. गौरतलब है कि दिल्ली बॉर्डर पर कृषि कानून के विरोध में किसान आंदोलन कर रहे हैं और वे धरने पर बैठे हैं. इसे देखते हुये राजधानी से लगने वाली सीमाओं पर पुलिस सतर्कता बरत रही है.
ये भी पढ़ें-
Farmers Protest: किसान आंदोलन पर सरकार के रुख से भड़के अखिलेश, ट्वीट कर लिखी ये बड़ी बात
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























