एक्सप्लोरर
कीड़े और कचरे से भरा आ रहा पानी, कलेक्ट्रेट पहुंचे इस भीषण गर्मी में परेशान उदयपुरवासी
Udaipur News: झीलों की नगरी उदयपुर में लोग परेशान है. ओल्ड सिटी में पीने का पानी कीड़े और कचरे से भरा आ रहा है. इसकी शिकायत करने लोग गंदे पानी की बोतलें लेकर कलेक्टर के पास पहुंचे.

कलेक्ट्रेट पहुंचे परेशान उदयपुरवासी
Source : Vipin solanki
Rajasthan Water Supply: राजस्थान में प्रचंड गर्मी तांडव मचा रही है. तापमान बढ़ता जा रहा है और मौसम विभाग से भी अलर्ट जारी है. ऐसे में झीलों की नगरी उदयपुर, जहां पानी अथाह मात्रा में है फिर भी लोगों को परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है. उदयपुर ओल्ड सिटी में सप्लाई हो रहा पीने का पानी कीड़े वाला आ रहा है. इसकी शिकायत करने लोग गंदे पानी की बोतलें लेकर कलेक्टर के पास पहुंचे और अपनी व्यथा सुनाई.
करोड़ों रुपये खर्च कर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहग बनाई थी टंकी
दरअसल, उदयपुर में सवा लाख से ज्यादा लोगों पिछोला और फतहसागर झील के पानी से अपनी प्यास बुझाते हैं. इन्ही झीलों से पानी की सप्लाई होती है. कलेक्टर के पास शिकायत लेकर पहुंचे लोगों में से एक तेज शंकर पालीवाल ने बताया कि उदयपुर में स्मार्ट सिटी का प्रोजेक्ट चल रहा है. इस प्रोजेक्ट के तहत चांदपोल के लोगों को पानी सप्लाई करने के लिए पहाड़ी पर करोड़ों रुपये खर्च कर टंकी बनाई. ताकि झील का पानी फिल्टर होने के पास हजारों लोगों तक पहुंचे. लेकिन यही परेशानी का सबब बन रही है.
बदबूदार और कीड़ों युक्त पानी आ रहा
तेज शंकर पालीवाल ने आगे बताया कि अभी जो सप्लाई में पानी आ रहा है वह पीला है. इसमें कचरा तो है ही, कीड़े भी आ रहे हैं. पीने के पानी की और कोई व्यवस्था नहीं है और ऐसा पानी पी नहीं सकते. ऐसे में पानी की किल्लत है ही. इसी को लेकर कलेक्टर के पास पहुंचे और उनको व्यथा बताई. इसके अलावा इसके बार में स्मार्ट सिटी योजना के अफसर को कई बार बताया गया लेकिन सिर्फ पानी के सैंपल लेकर जाते हैं. उसके बाद कोई रिपोर्ट भी नहीं आती है. इलाके के लोग अब इस पानी को पीने से बीमार भी होने लगे हैं.
इसे भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Advertisement
Source: IOCL























