Sirohi Road Accident: राजस्थान के सिरोही में भीषण सड़क हादसा, महिला समेत 6 की मौत
Sirohi Accident News: आबू रोड पुलिस ने मृतकों के शव को पास के अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जबकि डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल महिला को बड़े अस्पताल में इलाज कराने के लिए रेफर किया है.

Sirohi Road Accident Today: राजस्थान के सिरोही जिले के आबू रोड क्षेत्र के किवरली के पास गुरुवार (6 मार्च) की सुबह करीब 3 बजे दर्दनाक हादसा हुआ. इस हादसे में महिला समेत 6 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं. इस दुर्घटना में एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद सिरोही हायद ट्रीटमेंट के लिए रेफर किया गया है.
इस हादसे की जानकारी मिलने पर सीओ गोमाराम, सदर थानाधिकारी दर्शन सिंह, एसआई गोकुलराम, हैड कांस्टेबल विनोद सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे गए. थाना पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी हासिल की. सीओ गोमाराम ने बताया की जालोर निवासी लोग कार में सवार होकर अहमदाबाद से जालोर जा रहे थे. तभी नेशनल हाइवे 27 पर आबूरोड सदर थाना के किवरली के पास आगे चल रहे ट्रोले से कार की टक्कर हो गई.
2 ने अस्पताल में दम तोड़ा
सीओ माउंट आबू गोमाराम के मुताबिक यह हादसा इतना दर्दनाक था कि कार मे सवार 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई. अस्पताल में 2 लोगों ने उपचार के दौरान दौरान दम तोड़ दिया. घटना में एक महिला घायल हुई है, जिसे 108 एम्बुलेंस की मदद से राजकीय अस्पताल आबूरोड ले जाया गया है. घायल महिला को प्राथमिक उपचार के बाद सिरोही रेफर कर दिया गया है. सदर थाना पुलिस ने मृतकों के शवों को मोर्चरी मे रखवाया है. इस घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है. थाना पुलिस के मुताबिक ट्रोले मे घुसी कार को कड़ी मशक्कत से तोड़ा गया और शवों को बाहर निकाला गया.
क्रेन से ट्रोले मे फंसी कार को बाहर निकाला
हेड कांस्टेबल विनोद लांबा ने बताया की वह रात्रिकालीन गश्त पर थी. उसी समय नेशनल हाइवे पर किवरली से आगे जाने पर जबरदस्त दुर्घटना की आवाज सुनाई दी. वह मात्र 2 मिनट में ही मौके पर पहुंच और घटना के बारे में एम्बुलेंस और उच्च अधिकारियों को सूचना दी. थाना पुलिस ने मौके पर क्रेन को बुलाया और ट्रोले मे फंसी कार को बाहर निकाला गया. मृतकों के शवों को बाहर निकालने के लिए कार के दरवाजे तोड़े गए. करीब 40 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला जा सका.
सड़क हादसे में इनकी हुई मौत
सिरोही जिले के आबू रोड हादे में जिन छह लोगों की मौत हुई उनमें पति- पत्नी और बेटा भी शामिल है. किवरली मे हुए सड़क हादसे मे सभी मृतक जालोर जिले के निवासी हैं. सभी प्रजापत समाज से हैं. इस हादसे में एक परिवार के नारायण प्रजापत (58), उनकी पत्नी पोशी देवी (55) और उनका पुत्र दुष्यंत (24) निवासी कुम्हारो का वास जालोर, चालक कालूराम (40) पुत्र प्रकाश चांदराई जालोर, यशराम (4) पुत्र कालूराम चांदराई, जयदीप पुत्र पुखराज प्रजापत शामिल है.
इसके अलावा दरिया देवी (35) पत्नी पुखराज निवासी जालोर इस हादसे में घायल हैं, जिनका सिरोही के अस्पताल में उपचार जारी है. कार मे कुल 7 लोग सवार थे, जिसमें 6 की मौत हो गई.
(गणपत सिंह मांडोली की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: भरतपुर में ACB का बड़ा एक्शन, 15 हजार की रिश्वत लेते पटवारी को घर से रंगे हाथ किया गिरफ्तार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















