भरतपुर में ACB का बड़ा एक्शन, 15 हजार की रिश्वत लेते पटवारी को घर से रंगे हाथ किया गिरफ्तार
Bharatpur News: एसडीएम कार्यालय में कार्यरत पटवारी दिनेश सैनी फरियादी से 15 हजार रिश्वत की मांग की थी. फरियादी की शिकायत पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने पटवारी को गिरफ्तार कर लिया.

Rajasthan News: भरतपुर जिले में रिश्वतखोरी मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने पटवारी को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ धर दबोचा. पटवारी पर 136 रेवेन्यू एक्ट के तहत स्टे दिलाने की एवज में रिश्वत मांगने का आरोप है. फरियादी ने रिश्वत मांगे जाने की शिकायत धौलपुर एसीबी चौकी में की थी. एसीबी ने जांच-पड़ताल के दौरान फरियादी की शिकायत को सही पाया. पटवारी को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने एएसपी सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया. एसीबी की टीम ने पटवारी को रिश्वत की रकम लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. एसीबी की कार्रवाई के बाद जिले में हड़कंप मच गया. फरियादी की शिकायत सही पाए जाने पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया. एएसपी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि दावा दुरुस्ती के प्रकरण उपखण्ड कार्यालय में चल रहे हैं.
एसीबी के शिकंजे में रिश्वतखोरी पटवारी
पटवारी दिनेश सैनी एसडीएम कार्यालय में कार्यरत है. उसने फरिवादी से 15 हजार की रिश्वत मांगी थी. गोपनीय सत्यापन में शिकायतकर्ता का आरोप सही पाया गया. आज पटवारी दिनेश सैनी को 15 हजार की रिश्वत लेते हुए घर से रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.
15 हजार रुपये घूस लेते घर से गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को रिश्वत लेना सख्त अपराध है. एसीबी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ लोगों को भी आगे आने का आह्वान किया है. एएसपी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि लोग जागरूक हो रहे हैं. अब सरकारी कर्मचारियों को रिश्वत देने के बजाय दफ्तर में शिकायत करने पहुंच रहे हैं. एसीबी की कार्रवाई के बावजूद रिश्वतखोरी थमने का नाम नहीं ले रही है.
ये भी पढ़ें- भूकंप भी होगा बेअसर, जान लें हैंगिंग ब्रिज की खासियत, बांसवाड़ा से डूंगरपुर की घट जाएगी दूरी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















