सिरोही DM ने नहीं उठाया किरोड़ी लाल मीणा का फोन, इसके बाद मंत्री ने किया कुछ ऐसा
Rajasthan News: राजस्थान में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा द्वारा सिरोही कलेक्टर का फोन न उठाने पर विवाद हो गया है. मीणा बायोडीजल फैक्ट्री पर कार्रवाई के लिए कलेक्टर को निर्देश देना चाहते थे.

Kirodi Lal Meena News: राजसथान में भजनलाल सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को लेकर सियासी गलियारो में चर्चा छिड़ गई है. दरअसल, सिरोही जिले की कलेक्टर अल्पना चौधरी ने उनका फोन नहीं उठाया, इस बात पर सियासत गर्म हो गई है.
दरअसल, मंत्री मीणा बायोडीजल फैक्ट्री पर कार्रवाई के संदर्भ में कलेक्टर को निर्देश देना चाहते थे, लेकिन जिलाधिकारी ने उनका फोन ही नहीं उठाया. इसके बाद किरोड़ी लाल मीणा ने सीधा एसीएस को कॉल करके निर्देश दिए.
मंत्री का फोन ही नहीं उठा रहे कलेक्टर
अब सवाल खड़ा हो गया है कि जब कलेक्टर मंत्री का ही फोन नहीं उठा रहीं, तो फिर आमजन से कैसे कनेक्ट करते होंगी? आमजन का फोन कैसे उठाती होंगी? क्या यह बात मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के संज्ञान में लाई जाएगी? क्या इस बात पर मंथन होगा कि जिले के जिम्मेदार कितने गंभीर हैं?
कौन हैं सिरोही जिलाधिकारी अल्पा चौधरी?
सिरोही जिले की मौजूदा जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी हैं ने 9 सितंबर को पदभार ग्रहण किया था. अल्पा चौधरी साल 2014 बैच की IAS अधिकारी हैं. इससे पहले, वह राज्य के मत्स्य विभाग, जयपुर में निदेशक के पद पर कार्यरत थीं.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: बिजली का कनेक्शन कटने पर बौखलाए हनुमान बेनीवाल! बोले- 'CM को खुश करने के लिए...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















