अंता उपचुनाव में कांग्रेस की जीत पर सचिन पायलट का बड़ा बयान, 'ये हमारी पार्टी की...'
Sachin Pilot News: अंता विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया ने बीजेपी उम्मीदवार मोरपाल सुमन को शिकस्त दे दी है. अब इस जीत पर सचिन पायलट की प्रतिक्रिया सामने आई है.

राजस्थान के बारां जिले की अंता सीट पर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने बाजी मार ली. यहां से कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया ने बीजेपी को मोरपाल सुमन को पराजित कर दिया. वहीं अब इस जीत को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट का बयान सामने आया है.
सचिन पायलट ने कहा, "यह हमारी पार्टी की जीत है. पूरी सरकार ने पूरी ताकत झोंक दी और इसके खिलाफ हर हथकंडा अपनाया गया. इसके बावजूद, प्रमोद भाया ने शानदार जीत हासिल की है."
अंता में कांग्रेस ने 15 हजार से ज्यादा वोटों से दर्ज की थी जीत
गौरतलब है कि अंता विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी को शिकस्त दे दी थी. यहां से कांग्रेस के प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया ने बीजेपी उम्मीदवार मोरपाल सुमन को 15,612 वोटों से हरा दिया था. अंता बारां जिले में आने वाली विधानसभा है, जिसे पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया का गढ़ माना जाता है.
बिहार चुनाव पर क्या बोले सचिन पायलट?
वहीं बिहार विधानसभा चुनाव परिणामों पर सचिन पायलट ने कहा, "हमने सबको आगाह किया था. राहुल गांधी ने सबूत दिए हैं. लाखों मतदाताओं के नाम काटे गए." अगर वे चुनाव के बीच में लोगों को पैसे देकर वोट देने की कोशिश करते हैं, तो यह चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है. उसकी विश्वसनीयता लगातार कम होती जा रही है.
'संविधान की सीमाओं में काम करे चुनाव आयोग'
सचिन पायलट ने आगे कहा, "मैं उनसे आग्रह करता हूं कि देश की एक संवैधानिक संस्था होने के नाते, निष्पक्ष रहना, विचारधारा और दलगत भावना से ऊपर उठकर देश की सेवा करना और संविधान की सीमाओं के भीतर काम करना उनकी जिम्मेदारी है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

























