Sachin Pilot Hunger Strike: अनशन स्थल सचिन पायलट समर्थकों ने लगाए 'आई लव यू' के नारे, कहा- हम तुम्हारे साथ हैं
Congress Political Crisis: सचिन पायलट के अनशन स्थल पर बॉर्डर और कर्मा फिल्म के गाने चल रहे हैं. समर्थकों से पूछने पर खुद आने की बात कही. अलोगों का कहना है कि सचिन पायलट के साथ अन्याय हुआ है.

Rajasthan Congress Political Crisis: जयपुर के शहीद स्मारक पर सचिन पायलट का अनशन चल रहा है. अनशन पर बैठे सचिन पायलट को समर्थन देने युवाओं की भीड़ उमड़ी है. समर्थक सचिन पायलट के समर्थन में नारे लगा रहे थे. शहीद स्मारक सचिन पायलट तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं के नारों से गूंज उठा. प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों से आए लोगों का कहना है कि सचिन पायलट के साथ अन्याय हुआ है. इसलिए सचिन पायलट को समर्थन देने दूर- दूराज से आए हैं. अनशन स्थल के बाहर समर्थकों की भीड़ डटी हुई है. टोंकनिवाई, टोंक और देवली उनियारा, नागौर, दौसा से आये हुए कई लोगों का कहना है कि सचिन पायलट ने कोई गलत बात नहीं कही है.
सचिन पायलट के अनशन को समर्थन देने आए युवा
वसुंधरा राजे सरकार के कार्यकाल में हुए कथित घोटाले की जांच क्यों नहीं कराई जा रही है. कई बुजुर्गों ने सचिन पायलट के नाम पर मतदान करने को स्वीकारा. उन्होंने कहा कि अब सचिन पायलट की बात नहीं सुनी जा रही है. समर्थक कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा (Sukhjinder Singh Randhawa) के बयान से भी नाराज हैं. सचिन पायलट के अनशन स्थल पर बॉर्डर और कर्मा फिल्म के गाने चल रहे हैं. समर्थकों से पूछने पर खुद आने की बात कही.

बीजेपी राज के भ्र्ष्टाचार की जांच की मांग का समर्थन
समर्थकों ने बताया कि मीडिया से सचिन पायलट के अनशन की जानकारी मिली. किसी ने अनशन को समर्थन के लिए नहीं बुलाया है. अनशन स्थल पर कड़ी धूप होने के बावजूद समर्थक डटे हैं. शहीद स्मारक परिसर के बाहर खूब भीड़ है. समर्थकों में गुस्सा और आक्रोश दोनों दिख रहा है. दौसा से आये हुए लोगों का कहना है कि बीजेपी राज के भ्र्ष्टाचार की जांच क्यों नहीं हो रही है.
Source: IOCL






















