राजस्थान में BAP को मिला राज्य पार्टी का दर्जा, शानदार प्रदर्शन से महज दो सालों में बनाई जगह
Rajasthan Politics: भारत आदिवासी पार्टी (BAP) को राजस्थान में राज्य पार्टी का दर्जा मिल गया है. पार्टी ने पिछले दो सालों में बेहतर प्रदर्शन करते हुए राजनीतिक पार्टियों के बीच अपनी पहचान बनाई है.

Rajkumar Roat News: भारत आदिवासी पार्टी (BAP) को राजस्थान में राज्य पार्टी का दर्जा मिल गया है. यह जानकारी बांसवाड़ा से सांसद और पार्टी के संस्थापक नेता राजकुमार रोत ने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर शेयर कर दी है.
बीते दो सालों में पार्टी ने बेहतर प्रदर्शन किया है. दक्षिण राजस्थान में इस पार्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान की राजनीतिक पार्टियों के बीच अपनी अच्छी पहचान बनाई है.
निर्वाचन आयोग द्वारा भारत आदिवासी पार्टी को राज्य पार्टी का दर्जा प्राप्त होने पर पार्टी के समस्त पदाधिकारी, कार्यकर्ता व मतदाताओं को धन्यवाद, जिन्होंने B.A.P. पार्टी के लिये रात-दिन मेहनत करके बहुत कम समय में पार्टी को राज्य पार्टी का दर्जा दिलवाने में अपना अमूल्य योगदान दिया।… pic.twitter.com/8GuF7Qh9sV
— Rajkumar Roat (@roat_mla) January 11, 2025
इस पार्टी के पास एक सांसद और चार विधायक हैं. भारत आदिवासी पार्टी राजस्थान के अलावा मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और झारखंड में सक्रिय रही है. पार्टी ने बीते 2023 के विधानसभा चुनाव में राजस्थान की तीन विधानसभा सीटे और मध्य प्रदेश में एक सीट पर जीत दर्ज की थी वहीं राजकुमार रोत ने डूंगरपुर बांसवाड़ा से लोकसभा सांसद चुने गए हैं.
पीएम मोदी से मिलकर राज कुमार रोत ने उठाया आदिवासियों का मुद्दा
बता दें कि आदिवासियों के हित के लिए समर्पित पार्टी 'बाप' की ओर से डूंगरपुर-बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत ने बीते दिनों आदिवासियों से जुड़ी मांगों को ध्यान में रखते हुए नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. सांसद राजकुमार रोत ने माही व कडाना बांध को लेकर गुजरात व राजस्थान सरकार के बीच हुए समझौते की शर्तों को पूराकर बांसवाड़ा व डूंगरपुर जिलों के सूखाग्रस्त क्षेत्र में पेयजल और सिंचाई परियोजना स्वीकृत करने समेत कई मांगे पीएम मोदी के सामने उठाई थी. सांसद राजकुमार रोत द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सामने 17 सूत्रीय मांग पत्र पेश किया गया था.
ये भी पढ़ें- Jalore: जादू टोना के नाम पर सोने के आभूषण ठगने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, दो की तलाश में पुलिस
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















