Udaipur News: उदयपुर-डूंगरपुर को जोड़ने वाली निर्माणाधिन पुलिया टूटी, अधिकारियों ने बताई यह वजह
राजस्थान के उदयपुर और डूंगरपुर जिले को जोड़ने वाली निर्माणाधीन पुलिया सोमवार को गिर गया. यह पुलिया बनने के बाद दोनों जिलों के बीच करीब 35 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी.

Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर और डूंगरपुर जिले को आपस मे जोड़ने वाली पुलिया सोमवार शाम को गिर गई. यह पुलिया निर्माणाधीन थी जिससे कोई जनहानि नहीं हुई. हालांकि इस हादसे के बाद सवाल उठ रहे हैं कि पुलिया खराब निर्माण मटेरियल के कारण गिरी या फिर कोई तकनीकी कारण रहा. अधिकारियों ने इसे तकनीकी कारण से गिरना बताया है. बता दे कि इस पुलिया की लंबे समय से मांग चल रही थी. इस पूल को मुख्यमंत्री बजट घोषणा के जरिये बनाई जा रही है. यह पुलिया उदयपुर जिले के सलूंबर तहसील के एरिया देवला गांव के पास बन रही है.
पीडब्ल्यूडी के अधिकारी ने यह बताया कारण
सलूंबर डिवीजन के पीडब्ल्यूडी के अधिकारी एमएल मेघवाल का कहना है कि सातवें स्पान के एक जगह पर 5 गडर है. जिस पर काम चल रहा था. पिलर और गडर के बीच बेयरिंग लगती है. इसमें लकड़ी के गुटके लगाए गए थे. मजदूरों ने लकड़ी के गुटके निकाल लिए. गड़र तार से बंधे नहीं होने के कारण अलग अलग थे. इनमें से एक गडर दुसरे पर गिर गया. जिस कारण पुलिस गिर गया. इनके अलावा कोई तकनीकी खामी नहीं है.
35 किलोमीटर की दूरी होगी कम
सलूंबर डिवीजन के पीडब्ल्यूडी के अधिकारी एमएल मेघवाल ने बताया कि इस पुलिया के लिए 24 करोड़ रुपये की मूल स्वीकृति थी. जो फिर संशोधित होकर 29 करोड़ रुपये की हुई. इस पुलिया के गिरने का कारण ठेकेदार के कार्मिक और मजदूर हैं. वहीं जिम्मेदार हैं, इसलिए ठेकेदार को वापस काम करना पड़ा. गौरतलब है कि इस पुलिया के बनने से उदयपुर और डूंगरपुर की करीब 35 किलोमीटर दूरी कम हो जाएगी.
यह भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























