राजस्थान में अप्रैल में ही गर्मी मचा रही 'तांडव', इस शहर में 46 डिग्री के पार पहुंचा तापमान
Rajasthan Heat Wave: राजस्थान के बाड़मेर में तपती गर्मी का असर देखने को मिल रहा है, जहां तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. पश्चिमी राजस्थान में 30 अप्रैल तक लू जारी रहने का अलर्ट है.

Rajasthan Weather: राजस्थान के जयपुर में 28 अप्रैल को भीषण गर्मी का दौर जारी है, जहां बाड़मेर में अधिकतम तापमान 46.1°C दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने बताया कि जोधपुर संभाग में गर्म लहर रही, जबकि अन्य हिस्सों में मौसम शुष्क रहा. आगामी दिनों में तापमान में 2-3 डिग्री की वृद्धि हो सकती है
वहीं जोधपुर, बीकानेर में तापमान 44-46 डिग्री तक पहुंच सकता है. 28-29 अप्रैल को पश्चिमी राजस्थान में लू और गर्म रातें हो सकती हैं, जबकि 29-30 अप्रैल को पूर्वी राजस्थान में लू चलने की संभावना है. मई के पहले सप्ताह में आंधी, तूफान और बारिश के कारण तापमान में गिरावट हो सकती है.
इस दौरान सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 46.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गय जो सामान्य से 4.0 डिग्री सेल्सियस अधिक है.वहीं, राज्य में सर्वाधिक न्यूनतम तापमान बाड़मेर में 28.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पिछले 24 घंटों में राज्य के कुछ हिस्सों में आंधी-तूफान और हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई, जबकि श्रीगंगानगर जिले में धूल भरी आंधी का सामना किया गया. राज्य में सबसे अधिक वर्षा 1.0 मिमी वनस्थली (टोंक) और दिदवाना (नागौर) में रिकॉर्ड की गई.
राज्य में दिन का सबसे उच्चतम तापमान बारमेर में 43.9 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से 1.8 डिग्री अधिक) रिकॉर्ड किया गया, जबकि रात का तापमान भी गर्म था, जिसमें बारमेर में न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग ने 30 अप्रैल तक राज्य के पश्चिमी व उत्तरी भाग में कहीं-कहीं लू चलने का अनुमान जताया है, जबकि मई के पहले हफ्ते में पूर्वी हवाएं प्रभावी होने व एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से आंधी एवं बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने तथा तापमान में कमी होने से गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विभाग के अनुसार, मई के पहले सप्ताह में आंधी, तूफान और बारिश के कारण तापमान में गिरावट होने की संभावना है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















