राजस्थान के पूर्व मंत्री महेश जोशी की पत्नी का निधन, ED की गिरफ्तार पर कहा था- 'मेरी वाइफ...'
Mahesh Joshi Wife Death: राजस्थान के पूर्व मंत्री महेश जोशी की पत्नी कौशल जोशी का जयपुर में इलाज के दौरान निधन हो गया. अदालत ने अंतिम संस्कार के लिए महेश जोशी को 7 दिन की अंतरिम जमानत दी है.

Mahesh Joshi Wife Death News: राजस्थान में जल जीवन मिशन घोटाले के मामले में 24 अप्रैल को ईडी की हिरासत में भेजे गए पूर्व मंत्री महेश जोशी की पत्नी कौशल जोशी का जयपुर के मणिपाल हॉस्पिटल में इलाज के दौरान निधन हो गया. पत्नी के निधन की सूचना के बाद कोर्ट ने महेश जोशी को 7 दिन की अंतरिम जमानत दी है ताकि वह अंतिम संस्कार और क्रियाकर्म की रस्मों में शामिल हो सकें.
जानकारी के अनुसार, कौशल जोशी पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थीं और उनका इलाज जयपुर के मणिपाल हॉस्पिटल में चल रहा था. इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ी और इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. इस दुखद समाचार के बाद महेश जोशी ने अदालत से अंतरिम राहत की अपील की थी, जिसे PMLA (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की विशेष अदालत ने स्वीकार कर लिया. अदालत ने मानवीय आधार पर महेश जोशी को सात दिनों की अंतरिम जमानत प्रदान की है.
जल जीवन मिशन घोटाले में ED ने किया था गिरफ्तार
गौरतलब है कि महेश जोशी को ईडी ने जल जीवन मिशन घोटाले के सिलसिले में 24 अप्रैल को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के समय और बाद में ईडी की कस्टडी के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए महेश जोशी ने अपनी पत्नी की गंभीर बीमारी का हवाला दिया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि उनके खिलाफ कार्रवाई सियासी बदले की भावना से की जा रही है.
महेश जोशी की पत्नी के निधन की खबर के बाद कांग्रेस पार्टी में शोक की लहर है. कई वरिष्ठ नेताओं ने जोशी परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी शोक व्यक्त किया है.
गहलोत सरकार में रसूखदार मंत्रियों में होती थी महेश जोशी की गिनती
महेश जोशी का राजस्थान की राजनीति में एक अलग ही प्रभाव रहा है. गहलोत सरकार के कार्यकाल में उन्हें रसूखदार मंत्रियों में गिना जाता था. जोशी ने अपने राजनीतिक जीवन में कई अहम जिम्मेदारियां निभाईं और पार्टी संगठन में भी सक्रिय भूमिका निभाई. लेकिन, हालिया घोटाले में नाम आने के बाद वे कानूनी मुश्किलों में घिर गए हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















