राजस्थान: शादी के 20 साल बाद महिला को उपलों में जलाया! पिता ने ससुराल पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप
Rajasthan News: राजस्थान के डीग में 42 साल की सरला की मौत पर पिता ने आरोप लगाया कि ससुराल वालों ने बेटी को उपलों में जिंदा जलाया. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है.

राजस्थान के डीग जिला के खोह थाना क्षेत्र के गांव ककड़ा में एक महिला को ससुराल पक्ष के लोगों ने गोबर के उपलों में जलाकर मार डालने की घटना सामने आई है. मृतक महिला के पिता ने बेटी के ससुराल वालों पर आरोप लगाते हुए पुलिस मामला दर्ज कराया है.
पिता ने कहा कि मेरी दो बेटियों की शादी दो भाइयों के साथ साल 2005 में हुई थी. बड़ी बेटी सरला की उम्र 42 साल है, जिसको ससुराल वालों ने जलाकर मार डाला है. बताया गया है कि नदबई थाना क्षेत्र के गांव रौनीजा निवासी सरला की शादी साल 2005 में डीग जिले के गांव ककड़ा निवासी अशोक फौजदार के साथ हुई थी.
पुलिस ने मृतक महिला के जले हुए अवशेष जब्त किए
सरला की उम्र 42 साल होने के बावजूद भी संतानोत्पत्ति नहीं हुई थी. मृतका के पिता नवल को जानकारी मिली थी कि उसकी बड़ी बेटी सरला की जलकर मौत हो गई है और ससुराल वाले अंतिम संस्कार कर रहे हैं. पुलिस को इस बारे में सूचित किया गया, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के जले हुए अवशेष जब्त किए गए.
ग्रामीणों ने पुलिस के साथ झगड़ा शुरू कर दिया, लेकिन पुलिस ने मृतका के जलते हुए अवशेष जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाए हैं. मृतका के पिता नवल सिंह ने बताया कि मेरी दो बेटियों की शादी साल 2005 में ककड़ा निवासी दो भाइयों के साथ हुई थी.
मेरी बेटी को जलाकर मार डाला- पिता
पिता ने बताया कि छोटे दामाद ने सूचित किया कि भाभी की जलकर मौत हो गई है. हमने तुरंत पुलिस को सूचित किया कि मेरी बेटी को जलाकर मार डाला गया है. खोह थाना प्रभारी महेंद्र शर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि ककड़ा गांव में एक बिटोरा में आग लग गई है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल को बुलाया गया.
वहां जानकारी मिली कि एक महिला भी जल गई है. ससुराल वाले अंतिम संस्कार कर रहे हैं. पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के अवशेष को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए ले जाना चाहती थी, तभी ग्रामीणों ने पुलिस से झगड़ा किया.
पुलिस ने मृतका के पिता से दी गई शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है कि महिला की हत्या की गई है या आत्महत्या है या हादसा है.
Source: IOCL























